Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 14 Mar 2022

घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो ले भागे
इंदौर। रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर के बाहर खड़ी स्कापिर्यो कार बदमाशों ने चुरा ली। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। खजराना पुलिस के मुताबिक घटना जकरिया कॉलोनी की है। यहां रिटायर्ड पुलिसकर्मी सईद बेग बेटे रमीज के साथ रहते हैं। उन्होंने यहां अपनी स्कार्पियों कार लाकर खड़ी की थी। सुबह उठे तो गाड़ी जगह पर नहीं थी। आसपास गाड़ी की तलाश की, लेकिन नहीं मिली। सईद के बेटे रमीज ने बताया कि गाड़ी बड़े भाई एजाज खान के नाम से है। जो कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। पुलिस को स्कॉर्पियो कार के फुटेज मिले हैं। कार देवास रोड की तरफ जाती दिखाई दे रही है। पुलिस को कंजर गैंग पर शंका है। पुलिस और लिंक फुटेज की तलाश कर रही है।

पति-पत्नी का विवाद ,घर में तोड़फोड़
इंदौर। चंदन नगर में रहने वाले एक युवक के घर पर बीती रात कुछ लोगों ने हमला कर जमकर तोड़फोड़ की है।  इस हमले में एक युवक घायल भी हुआ है।  मामला पति पत्नी के बीच के विवाद का है । आरोपी पत्नी के रिश्तेदार हैं।  जिन्होंने दंपति के झगड़े में आकर हमला किया था।  था चंदन नगर थाने में फरियादी जुल्फीकार पिता सरफुद्दीन निवासी न्यू लक्ष्मी नगर की शिकायत पर आरोपी मुस्तफा, अजीम दोनों निवासी नया पीठा मुंबई बाजार और रिजवान निवासी ग्रीन वैली उसके साथियों के खिलाफ मारपीट व पथराव की धाराओं में केस दर्ज करवाया है । उसकी पत्नी का विवाद चल रहा है । पत्नी अपने मायके में है फरियादी जुल्फीकार के घर बीती रात उसकी पत्नी के रिश्तेदारआए थे । दोनों के बीच चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने जुल्फिकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया जुल्फिकार ने सारी चीजों को खत्म कर उसकी पत्नी को वापस भेजने को कहा इसी बात पर आरोप नाराज हुए उन्होंने जुल्फिकार पर हमला किया उसके घर में भी तोड़फोड़ कर दी।

बच्चों के झगड़े में आया युवक घायल
इंदौर। खजराना में शनिवार की रात बच्चों के झगड़े में बड़े लोग कूद पड़े विवाद ऐसा हुआ कि जमकर तोड़फोड़ और मारपीट हुई है । इस विवाद में चाकू भी चले । जिसमें बीच-बचाव करने आया युवक भी घायल हुआ है । खजराना थाने में फरियादी जाकिर शेख निवासी प्रिंस कॉलोनी की शिकायत पर सईद ,इमरान ,वसीम और अनीश के खिलाफ तोड़फोड़ और मारपीट की धाराओं मैं केस दर्ज किया गया है।  दरअसल जाकिर और इमरान के बच्चों के बीच खेल खेल में विवाद हो गया था । इसी विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए । इधर बताया जा रहा है कि आरोपियों में अनीश पड़ोस में रहते हैं वह झगड़े को सुलझाने गए थे उन्हें भी चाकू लगा है रात को उनका अस्पताल में इलाज भी हुआ है।

बच्ची के साथ अश्लील हरकत
इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ उसके युवक ने अश्लील हरकत की। आरोपी बहाने से बच्ची को अपने घर पर लेकर गया और वहां पर उसके साथ अश्लील हरकत की। बच्ची ने विरोध किया तो छोड़कर भाग गया। बच्ची ने माता-पिता को घटना बताई तो वह पुलिस के पास ले आए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित बच्ची ने बताया कि आरोपी उसके पड़ोस में रहता है। बच्ची के माता-पिता काम से बाहर गए थे। आरोपी घर पर आया। वह रिश्ते में मामा लगता है। उसने पटिए रखने में मदद के लिए वह घर चलने का बोला। वह उसके साथ में चली गई। आरोपी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इस पर बच्ची ने रोना शुरू किया तो उसे छोड़कर वहां से भाग गया। बच्ची ने घर लौटकर अपने परिजनों को इस बारे में बताया तो वह थाने पर ले आए।

सिगरेट को लेकर विवाद ा, दो पक्षों में मारपीट
इंदौर। उधार सिगरेट को लेकर व्यापारी और ग्राहक के बीच में मारपीट इंदौर द्य बेटमा में सिगरेट को लेकर खरीदने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ग्राहक और व्यापारी के बीच में मारपीट हो गई। उधार सिगरेट देने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बाद दोनों ने एक-दूसरे को पीट दिया। पुलिस दोनों ही पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। राममिलन सेन (34) निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी की शिकायत पर धीरज सिंह तोमर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि वह आरोपी दुकानदार से सिगरेट लेने गया था। वहां पर आरोपी ने सिगरेट देने से मना कर दिया। पहले की उधारी चुकाने की बात तो लेकर गाली-गलौज करने लगा। उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीट दिया। वहीं दूसरी ओर से धीरज सिंह (37) की शिकायत पर राममिलन, मेहताब, और आकाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनका आरोप है कि आरोपी को सिगरेट उधार देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी ने विवाद कर उसे पीट दिया। स्टील का डिब्बा फेंककर मारा। इससे उसे चोट लगी है।