फेसबुक से हुई दोस्ती, दुष्कर्म के बाद दिया धोखा, रायसेन से पकड़ाया आरोपी
इंदौर। फेसबुक पर युवक से दोस्ती की। इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर राऊ पुलिस ने आरोपी को रायसेन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को फरियादिया ने 4 मार्च को शिकायत कर बताया कि वर्ष 2016 में फेसबुक से मेरी मुलाकात नरेंद्र पिता रमेश नरवारे निवासी वाल्मीकि मोहल्ला बेगमगंज जिला रायसेन से हुई थी। उसके बाद हम दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए। नरेंद्र मुझे पसंद करने लगा और उसने बोला था कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। मार्च 2017 में मैं इंदौर में नौकरी करने लगी थी। मैंने मामाजी के ढाबा के सामने वाली गली में किराए का मकान लिया था। तीन मार्च को मेरी ज्वाइनिंग थी। 15 से 20 मार्च के बीच नरेंद्र मुझसे मिलने कमरे पर आया था। वहां मेरे साथ संबंध बनाए। मैंने 2020-21 में नरेंद्र से कई बार शादी करने को कहा। हर बार वह कहता रहा कि पिताजी की तबीयत ठीक होने के बाद शादी कर लूंगा। 2019 में भोपाल में नरेंद्र मुझे किसी पुरानी बिल्डिंग में लेकर गया वहां पर भी संबंध बनाए। 9 फरवरी को उसने किसी और लड़की से मुझे बिना बताए शादी कर ली। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुराने विवाद में मारपीट
इंदौर। राजेंद्रनगर पुलिस ने बताया कि तेजपुर गड़बड़ी इंद्रजीत नगर में रहने वाले कपिल पिता विशंभर शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले सिकंदर ने पुराने विवाद में गालीगलौच करते हुए डंडे से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि डी ब्लाक राजीव आवास विहार स्कीम 114 में रहने वाली नेहा सोनगरे ने शिकायत दर्ज कराई कि खानसिंह कुशवाह से उनका पुराना विवाद है जिसके चलते कल खानसिंह व उनकी पत्नी शोभा कुशवाह ने उसका रास्ता रोका और गालीगलौच करने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो खानसिंह ने लकड़ी व डंडे से उसकी पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गई।
पत्नी को पीटा
इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि करुणा सागर अपार्टमेंट कनाडिय़ा रोड पर रहने वाली शिवानी कुंवर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने पति मोहन कुंवर को घर से बाहर छोडऩे की बात कही तो पति ने उसके साथ विवाद किया और गालीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
घायल की मौत
इंदौर। तेजाजीनगर पुलिस ने बताया कि 5 मार्च को दिनेश नेमावर ब्रिज के पास सर्विस रोड नायता मुंडला से जा रहा था तभी डम्पर चालक ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
हजारों का जुआ पकड़ाया
इंदौर। तेजाजीनगर पुलिस ने श्मशान के सामने ग्राम मिजार्पुर से जुआ खेलते जितेंद्र पिता रामसिंह राजपूत, धन्नालाल पिता गोपीलाल बड़ोदिया और पूनमचंद पिता लक्ष्मीनारायण को पकड़ा और उनके पास से ताश पत्ते व 5660 रु. जब्त किए।