एक करोड़ 10 लाख की एमडी ड्रग्स में फरार आरोपी पकड़ाया
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक किलो 10 ग्राम एमडी ड्रग्स के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस सात आरोपी को पकड़ चुकी है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि पूर्व में आरोपी अय्युब उर्फ मारसाहब को एक किलो 100 ग्राम एम.डी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। इसमें पूर्व में 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी सय्यद मोहजिम उर्फ बाबा शहर में घूम रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी सय्यद मोहजिम उर्फ बाबा पिता याकूब अली निवासी जिजवी नगर सांताकलोज मुंबई वेस्ट महाराष्ट्र को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था।
आत्महत्या कर रहे मानसिक रोगी को बचाया
इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस ने फांसी लगा रहे युवक को बचाकर परिजनों के सुपुर्द किया है। युवक मानसिक रूप से बीमार है। टीआई अभय नेमा के अनुसार बुधवार रात सूचना मिली कि जूनी इन्दौर ब्रिज पर एक युवक फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है। इस पर तत्काल टीम ब्रिज पर पहुंची और राहगीरों की मदद से युवक को उतारकर थाने लाए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जितेन्द्र (32) निवासी रावजी बाजार बताया। अन्य जानकारी लेने पर वह चुप हो गया। उसके मोबाईल से परिजनों से संपर्क कर थाने बुलाया। परिजनों ने बताया कि जितेन्द्र मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसका ईलाज चल रहा है एवं दो वर्ष पूर्व भी इस प्रकार की हरकत कर चुका है। पुलिस टीम ने उचित काउंसिलिंग के बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हत्या -सुसाइड में मोबाइल नंबर पर टिकी जांच
इंदौर। द्वारकापुरी में रहने वाले रंजीत पिचोरवाल ने अपनी पत्नी संतोषीबाई की मोबाइल के चार्जर से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह खुद भी फंदे पर लटक गया था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें पत्नी संतोषी के चरित्र को लेकर पति ने बात की थी। इस मामले में सुसाइड नोट में एक मोबाइल नंबर की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसमें रंजीत ने लिखा था कि जिक्र करते हुए पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस लगातार मोबाइल नंबर की जानकारी निकाल रही है। रंजीत के परिवार से भी पुलिस ने इस बारे में बात की। लेकिन उन्हें इसे लेकर पहले से कोई जानकारी नहीं थी। रंजीत ने सुसाइड व हत्या के लिए मोबाइल नंबर लिखे व्यक्ति जिम्मेदार बताते हुए फांसी की सजा दिलाने की बात भी इस नोट में लिखी थी।
मकान निर्माण नहीं करने पर ठेकेदार पर केस
इंदौर। मकान बनाने के लिए फरियादी ने ठेकेदार को दो लाख रुपए दिए थे मगर ठेकेदार के द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया। फरियादी ने जब उसे काम करने के लिए कहा तो ठेकेदार ने अपशब्द कहे और विवाद किया। एमआईजी थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी सुनीता सुनहरे निवासी रुस्तम का बगीचा है। फरियादी की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार राधाकिशन निवासी रुस्तम का बगीचा के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि 2019 में फरियादी की मां रमकोबाई ने मकान बनाने के लिए मय मटेरियल ठेकेदार को ठेका दिया था। फरियादी ने काम के लिए ठेकेदार को दो लाख रुपए भी दिए थे ठेकेदार ने कार्य पूरा नहीं किया। काम का कहने पर ठेकेदार बहाने बनाता रहा। बुधवार को जब फरियादी ने ठेकेदार से बातचीत की तो वह भड़क गया और गालियां देने लगा। मना करने पर ठेकेदार ने फरियादी को थप्पड़ मार दिया और आगे से काम करने के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी दी।
किराएदार को धमकाया
इंदौर। नेहरू नगर में किराएदार को मकान मालिक के स्वजन के द्वारा गाली देने और धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने किराएदार की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एमआइ जी थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी का नाम जयश्री निवासी नेहरू नगर है। शिकायत पर आरोपित स्वप्निल और मनोज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि फरियादी अपने घर पर थी तो मकान मालिक के जमाई मनोज व स्वप्निल भौसले दोनों उसके कमरे की तरफ आए। फरियादी ने उनसे कहा कि आप लोग यहां क्यों आए तो इसी बात को लेकर मनोज व स्वप्निल भौसले ने फरियादी को गाली दी। मना करने पर दोनों आरोपितों ने फरियादी से कहा कि हमें रोकने वाली कौन होती है। यह हमारे ससुर का घर है। जाते जाते आरोपितों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी।