इनामी फरार वारंटी धराया
इंदौर। देपालपुर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी नागेश्वर पिता राधाकिशन केवट (40) निवासी ग्राम ब्राम्हण पिपलिया को बंदी बनाया। इस पर एक हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी मीना कर्णावत, दीपक राठौर, राजपाल गुर्जर, राजेश चौहान, देवेंद्र गुर्जर, सुनील यादव, सुधीर शर्मा का योगदान रहा।
युवक की संदिग्ध मौत
इंदौर। इंटीनियर डिजाइनर के आफिस में काम करने वाले युवक की अचानक तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अरुण पिता रवि निवासी बलाई मोहल्ला है। बहन मेघा के अनुसार वह इंटीरियर डिजाइनर का काम करता था। पालिका प्लाजा में किसी आहूजा नामक व्यक्ति के ऑफिस पर काम करता था। कल ऑफिस में ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी। उसके साथियों ने परिवार वालों को खबर की जिसके बाद तरुण के पिता रवि उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे । जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है।