शराब के रुपए नहीं दिए तो कर दिया घायल
इंदौर। सब्जी का ठेला लगाने वाले से शराब पीने के पैसे मंागे उसने इनकार किया तो तीन बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल की हालत नाजुक है। तिलकनगर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
स्कीम 140 में सब्जी बेचने वाला प्रकाश अपना ठेला लेकर जा रहा था तभी नशे में धुत्त आनंद,बंटी और रवि ने उसे रोका। ये बोले कि हमें और दारु पीना है तुम हमें पैसे दो। प्रकाश ने इनकार किया तो इन तीनों ने उसे पकड़कर उस पर चाकू से कई वार कर डाले। लहूलुहान होने के बाद प्रकाश सड़क पर गिर पड़ा। आरोपी हमले के बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद प्रकाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि ये हमला पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है जबकि प्रकाश ने शराब के पैसे नहीं देने पर हमले की बात कही है।
दंपति से 25 हजार की ठगी
इंदौर। पति-पत्नी के संयुक्त अकाउंट का पैन कार्ड अपडेट करवाने के नाम पर 25 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। लसूडिय़ा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अपोलो डीबी सिटी में रहने वाले दीपक डकरा और उनकी पत्नी का संयुक्त अकाउंट है। उनके पास एक फोन आया,फोन करने वाले ने अपने आपको बैंक अफसर बताया है और कहा कि आपके अकाउंट में पैन कार्ड अपडेट नहीं है। इसके बाद उनसे खाते की जानकारी और ओटीपी नंबर भी ले लिया। कुछ ही देर में उनके खाते से 24 हजार 978 रुपए आन लाइन ट्रांजेक्शन कर निकाल लिए गए। दीपक को ये पता चला तो वे पुलिस की शरण में पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुुरु कर दी है। सायबर टीम कोशिश कर रही है कि दीपक को आन लाइन ठगी के पैसे वापस मिल जाएं।
खाना खाने जा रहे युवक को पीटा
इंदौर। अपने दोस्त के साथ रेस्त्रां में खाना खाने जा रहे एक युवक को अज्ञात व्यक्ति ने पीट दिया। बीचबचाव करने आए युवक के दोस्त की भी पिटाई कर दी। पुलिस में शिकायत पर केस दर्ज किया है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, फरियादी अक्षय निवासी स्मृति नगर है। घटना 25 मार्च की रात की है। फरियादी अपने दोस्त के साथ बाइक से मां कालका रेस्टोरेंट छोटा बांगड़दा रोड पर खाना खाने जा रहा था। इस बीच 60 फीट रोड भेरूबाबा मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति मिला। जब दोनों युवक वहां से गुजर रहे थे तो अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी के मुंह पर थप्पड़ मार दिया। इस पर फरियादी ने कहा कि थप्पड़ क्यों मारा, तो अज्ञात व्यक्ति ने गालियां दी और किसी नुकीली वस्तु से फरियादी की पीठ पर वार कर दिया। फरियादी के चिल्लाने पर दोस्त अक्षत बीचबचाव करने आया तो उसे उसके साथ भी अज्ञात आरोपित ने मारपीट की, जिससे उसके मुंह पर चोट आई है।
दो लाख का माल ले भागे चोर
इंदौर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सूने घर में चोरों ने दबिश देकर दो लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। लसूडिय़ा थाने में फरियादी फूल सिंह गौर निवासी ओमेक्स सिटी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। फूल सिंह ने बताया कि उनके परिवार में गमि हो गई थी। वह सीहोर गए हुए थे । वहां से लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले । घर में रखे 25000 नगदी सहित सोने के हार और बाली भी गायब हो गए।
शराब के लिए पीटा
इंदौर। खजराना पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अरबाज ने शिकायत दर्ज कराई कि वह शानू की चाय की दुकान के पास से जा रहा था तभी शांति नगर में रहने वाला राजू मराठा ने उसका रास्ता रोका और शराब पीने के लिए 500 रु. की मांग की, जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो राजू ने उसके साथ जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।