Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 30 Mar 2022

2 साल के बच्चे की मौत
इंदौर। कृष्णबाग कालोनी में 2 साल के बच्चे आर्यन की छत से गिरने से देर रात मौत हो गई। आर्यन को पिता राजवीर रात 8 बजे अस्पताल लेकर पहुँचे थे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार बेसुध हो गया।

युवक से बाइक व मोबाइल लूटा
इंदौर। कनाडिय़ा बायपास पर पत्थर फेंककर एक युवक को चार अज्ञात बदमाशों ने रोका और बाइक व मोबाइल लूट कर भाग गए।  पुलिस के मुताबिक फरियादी सुनील कुमार सोराष्ट्री निवासी ग्राम पाडली शाजापुर हाल मुकाम संपत एवेन्यु है।फरियादी रात में बाइक से अपोलो डीबीसीटी से घर संपत एवेन्यु बिचौली मर्दाना जा रहा था।कनाडिय़ा बायपास ब्रीज सर्विस रोड हनुमान मंदिर के आगे चार अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर फेंककर फरियादी की बाइक रोकी और बाइक की चाबी छीन ली तथा फरियादी का मोबाइल व बाइक लेकर फरार हो गए।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।