Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 31 Mar 2022


मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त महिला के रसूख पर चला बुलडोजर
इंदौर। एंटी माफिया अभियान फिर शुरू हो गया। गुरुवार को ग्वालटोली क्षेत्र में नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। यहां आदतन अपराधी पार्वती बाई और उसके परिवार के रसूख को ध्वस्त किया। पार्वती और उसका पूरा परिवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। ग्वालटोली क्षेत्र में नगर निगम का अमला मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले परिवार का मका जमींदोज कर दिया।

छात्र के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी के आदेश
इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के छात्र चेतन पाटीदार द्वारा फांसी लगाए जाने के मामले में परिजनों ने एडीएम पवन जैन को शिकायत की है। परिजनों ने आरोप लगाया कि चेतन के साथ सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट की गई। जिसके बाद यह घटना हुई है। एडीएम पवन जैन ने चेतन के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या को दिए हैं। एडीएम पवन जैन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

हत्या का फरार आरोपी धराया
इंदौर। कार की टक्कर लगने के बाद भोलाराम उत्साद मार्ग पर एक सप्ताह पहले ट्रांसपोर्ट व्यापारी हनीबल के साथ मारपीट की गई थी।. इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई थी। मामले में भंवरकुआ पुलिस ने पांच आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था। एक आरोपी को पिछले दिनों पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा था। वह कनाड़ा भागना चाहता था। बुधवार को मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी प्रतीक ग्रेवाल को तीन इमली क्षेत्र से पकड़ा है। शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

कागज फैक्ट्री में आग
इंदौर। दमकल विभाग के अनुसार आज सुबह पांच बजे कंटोल रुम पर सूचना प्राप्त हुई कि असरावद खुर्द स्थित एक कागज फैक्टी में आग लगी है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। चूकि कागज फैक्टी में आग लगी थी तो कुछ ही देर में आग ने भीश्ण रुप ले लिया। करीब पांच हजार लीटर पानी डाल आग पर काबू पाया गया।