4 साल की बच्ची से हरकत
इंदौर। रुस्तम का बगीचा में एक शराबी ने 4 साल की मासूम बच्ची से गलत हरकत की। लोगों ने देखा तो उसे पकड़ कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले किया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम अजय डांगी है। क्षेत्र में रहने वाली 4 साल की बच्ची के साथ वह गलत हरकत कर रहा था । बताया जा रहा है जब उसे पकड़ा गया वह नशे की हालत में था।
6 आरोपियों को किया जिलाबदर
इंदौर। इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सिलसिला जारी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत 6 आरोपियों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किये है। जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र के संतोष पिता बाबूलाल कबाडिय़ा, हातोद थाना क्षेत्र के अंगूर उर्फ हेमेन्द्र पिता कालू उर्फ हुकुमचंद, सांवेर थाना क्षेत्र के गोलू उर्फ रोहित पिता धनसिंह राजपूत, मानपुर थाना क्षेत्र के दिनेश उर्फ हाड़ा उर्फ गजनी पिता गुलाबसिंह उर्फ नानुराम औसारी, सिमरोल थाना क्षेत्र के दिनेश पिता रमेशचन्द्र यादव तथा गौतमपुरा थाना क्षेत्र के जाकीर हुसैन पिता वली मोहम्मद नायता शामिल है। उक्त सभी आरोपियों का आदेश में निर्धारित समय सीमा तक जिले में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
------------------------------
कुख्यात बदमाश फटी जिलाबदर
इंदौर। एक कुख्यात बदमाश के खिलाफ छह माह के लिए जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ 28 अपराध दर्ज हैं। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि कुख्यात बदमाश मुख्तियार उर्फ फटी पिता यूसुफ निवासी ई-सेक्टर चंदन नगर के विरुद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने के बाद भी उसकी आपराधिक गतिविधि रुकने का नाम नहीं ले रही है। उसके आपराधिक गतिविधि के कारण पुलिस कमिश्नर ने उसे 6 माह के लिए जिलाबदर किया है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ लगभग 28 मामले दर्ज हैं।
दो वाहन चोर से चार दोपहिया बरामद
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने दो वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चार गाडिय़ां बरामद की है। ये नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मल्हारगंज क्षेत्र से रहीम खांन उर्फ नोनू पिता कल्लू खान निवासी ई-सेक्टर नाले के पार चंदन नगर और शाहरुख उर्फ सोनू काला पिता सरफुद्दीन निवासी ई-सेक्टर चंदन नगर को पकड़ा गया, जिनके पास से 4 मोटर साइकिल बरामद की गई। पूछताछ मं बदमाशों ने चंदन नगर, जूनी इंदौर, मल्हारगंज व खुड़ैल क्षेत्र से गाडिय़ां चोरी करना कबूला है। पुलिस को शंका है कि इनसे अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है, जिसके लिए पूछताछ की जा रही है।
---------------------------------