इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र ट्राली बैग में मिली लाश की तीसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस आसपास के जिलों से उन लोगों की जानकारी जुटा रही है। उधर पुलिस एक संदिग्ध कार की भी जानकारी निकाल रही है जो घटना के पूर्व इलाके में देखी गई है। इस कार का पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है।
निहालपुर मुंडी इलाके में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसे ट्राली बैग में भरकर जलाया गया था। पुलिस ने बैग और फोटो के आधार पर काफी छानबीन की लेकिन मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। टीआइ मनीष डाबर के मुताबिक पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर यह पता लगाने में जुटी है कि शव किस वाहन से फेंका गया है। इसी दौरान सोमवार को एक कार का फोटो सामने आया लेकिन दूर होने के कारण स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक हम उन लोगों की भी जानकारी जुटा रही है जिनके लापता होने की सूचनाएं थानों में दर्ज है। शव की शिनाख्त होने के बाद आरोपितों तक पहुंचने में आसानी होगी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। मृतक के गले और सिर में चोट के निशान नहीं मिलें। सीने से जांघ तक का हिस्सा जला होने से जानकारी नहीं मिली। यह जरूर पता चला है कि शव 24 से 36 घंटे पुराना है। इससे स्पष्ट है कि आरोपितों ने दूसरी जगह हत्या कर शव को ठिकाने लगाया है।
इंदौर
नहीं हुई जली हुई लाश की शिनाख्त, फुटेज में दिखी कार पर टीकी जांच
- 13 Apr 2022