Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 10 Aug 2021

सूने मकान में घुसे चोर
इंदौर। भंवरकुआ इलाके में रहने वाले एक परिवार के लोग किसी काम से घर पर ताला लगाकर शहर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने सूना मकान देखकर धावा बोला और नकदी व जेवरात सहित हजारों रुपए का माल उड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के चितावद स्थित मंगलमूर्तिधाम में रहने वाले सौरभ खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे परिवार सहित किसी काम से बाहर गए थे, वापस घर लौटे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जब सौरभ ने अलमारी खोली तो देखा कि चोर सोने का ब्रेसलेट, अंगूठी, चांदी के सिक्के, बिछिया, गिलास, कटोरी, करदोना, नकदी 15 से 20 हजार, वीडियो गेम, स्कूटर की चाबी चुरा ले गए थे। फरियादी ने बताया कि चोरी गए सामान की कीमत करीबन 60 हजार रु. है।

खेलने की बात को लेकर विवाद, मारपीट
इंदौर। खजराना पुलिस ने बताया कि सलमान किराने के पीछे रहने वाले सद्दाम खान ने शिकायत दर्ज कराई कि दो दिन पहले रफीक व सफीक से लूडो खेलने की बात को लेकर विवाद हुआ था। कल जब वह किराना दुकान की ओर से जा रहा था तभी रफीक, सफीक ने उसे रोका और दो दिन पहले लूडो खेलने की बात को लेकर फिर विवाद करते हुए गालियां देने लगे। गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसेक साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया।

कमरे से लैपटाप चोरी
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने बताया कि जगजीवन रामनगर में रहने वाले शिवेंद्र पिता नागेंद्र शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने व उसके दोस्त ने रातभर पढ़ाई की और घर खुला छोड़कर सो गए। जब नींद खुली तो देखा कि उसका व उसके दोस्त का लेपटॉप रखे स्थान से गायब था। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

टवेरा की टक्कर से तीन घायल
इंदौर। गांधीनगर पुलिस ने बताया कि नंदननगर में रहने वाले इरशाद शाह ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से सुलभ काम्पलेक्स सुपर कारीडोर चौराहा से जा रहा था तभी टवेरा के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह और बाइक पर बैठे असफान और सना नीचे गिर गए जिससे तीनों घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर टवेरा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पत्नी को किया घायल
इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि बिचौली मदार्ना में रहने वाली रीना सूर्यवंशी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने मायके वालों से फोन पर बात की तो पति देवकरण ने उसके साथ विवाद करते हुए जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

सब्जी वाले को मारे चाकू
इंदौर। सब्जी वाले को बदमाशों ने चाकू मार दिए। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में देवश्री टॉकिज के सामने सब्जी बेचने वाले दीपक पिता राजेश वर्मा निवासी जोशी कॉलोनी पर स्कूटर सवार तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दीपक के मुताबिक बदमाश शराब पीने के लिए रुपए मांग रहे थे। उसने इन्कार किया तो एक बदमाश ने चाकू मार दिया।