Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 21 Apr 2022

धोखाधड़ी का फरार आरोपी पकड़ाया
इंदौर। निमार्णाधीन आवासीय भवन होराइजन ओएसीसी ग्रीन में फ्लैट देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। लसूडिय़ा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी मेहमूद पिता आलम खान निवासी मदीना नगर को पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध फ्लैट देने के नाम से फरियादियों से पैसे लेकर धोखाधड़ी करने के अपराध में पंजीबद्ध है।

उज्जैन में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। मारपीट, अवैध वसूली और मारपीट के मामले में विजयनगर थाना क्षेत्र से फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। एक बदमाश पर उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर दो हजार रुए का इनाम घोषित था। विजयनगर पुलिस को सूचना मिली की मारपीट के मामले में फरार चल रहे बदमाश मेघदूत गार्डन के पास खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने वहां से आरोपी खालिद पिता शहजाद खान निवासी राजीव नगर खजराना तथा असलम पिता युनुस कुरैशी निवासी तंजीम नगर को पकड़ा। आरोपी खालिद पर जूनी इंदौर, पलासिया और विजयनगर तथा असलम पर विजयनगर में मारपीट तथा उज्जैन में हत्या का मामला दर्ज हैं। आरोपियों के विरुद्ध लड़ाई झगड़ा, मारपीट, गाली गलोच करने के अपराध में थाना विजय नगर में अपराध पंजीबद्ध होकर दोनो आरोपी अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहे थे, जो काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 2,000 रू. का इनाम की उद्घोषणा की गई थी।

भाई-बहन को पुलिस ने ढूंढकर परिजन को सौंपा
इंदौर। राजस्थान के दो बच्चे भागकर इंदौर पहुंच गए। परिवार के लोग सरपंच के साथ उन्हें तलाशते हुए इंदौर पहुंच गए, लेकिन बच्चे नहीं मिले। इस पर एमजी रोड थाने के दो जवान को दोनों बच्चे लावारिस मिले। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की तो उन्हें राजस्थान से भागकर इंदौर आने की बात कहीं। इस पर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह नागर ने उनके परिजन ने संपर्क किया। इस पर परिजन गोविंद सिंह गांव के सरपंच रमेश डिंडोर के साथ थाने पहुंचे। इस पर थाना प्रभारी ने दोनों बच्चों को परिजन को सौंप दिया गया। इस पर परिजन ने त्वरित कार्रवाई करने वाले आरक्षक हरीश चौधरी और विश्वरतन को पांच हजार एक सौ रुपए का इनाम भी दिया।