Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 22 Apr 2022

दस गुंडे हुए जिलाबदर
इंदौर। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 10 कु यात बदमाशों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिएए इन बदमाशों  पर राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10 आरोपियों को जिलाबदर किया गया है।   विक्की पिता रोहित कुंडे ,छत्रीपुरा,आनन्द पिता इन्दर कंजर, छत्रीपुरा,देवा पिता इन्दर कंजर, छत्रीपुरा,ओम उर्फ काला पिता सतीश मोडे,परदेशीपुरा,यतीन्द्र उर्फ महेन्द्र उर्फ काला पिता नंदलाल वर्मा ,परदेशीपुरा,मोहसिन खान पिता जफर  खान ,बाणगंगा,जानी पिता सलीम शाह, राऊ,दिवाकर पिता अशोक प्रधान,राजेन्द्रनगर,सोनू उर्फ  भूरा पिता बाबूलाल चौहान ,राजेन्द्रनगर एवं मनोज पिता धन्नालाल करोले, तेजाजीनगर पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।

महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाई
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसे बदनाम करने का मामला दर्ज किया है। महिला ने शिकायत की है कि अज्ञात आरोपी ने उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई। उस पर उसका फोटो लगाकर अश्लील बातें लिख दीं। इसके साथ ही संपर्क करने के लिए रिश्तेदार का नंबर लिख दिया। जब उनके पास फोन आए तो इस बारे में पता चला। इस पर पुलिस में और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।

दो पक्षों में विवाद
इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सुमन सोनी की रिपोर्ट पर द्रोपदी और गाजू के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है, जबकि द्रोपदी की रिपोर्ट पर सुमन और दिलीप के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। दोनों गुट पास में रहते हैं और पुराने झगड़े को लेकर मारपीट की गई थी।