युवक ने लगाई फांसी
एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक का नाम मनीष वैष्णव है। मनीष के पिता का निधन हो चुका है और वह अपने मामा के घर रह रहा था। मृतक के मामा कृष्ण कुमार वैष्णव ने बताया कि रात को खाना खाकर मनीष अपने कमरे में चला गया था। सुबह जब उसे उठाने के लिए पहुंचा तो देखा की वो फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। बताया जाता है कि मनीष का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था, लेकिन कुछ समय पहले लड़की की शादी हो गई जिसके बाद कुछ दिनों तक वो परेशान रहा। अभी सब कुछ ठी था किसी को भी अंदाजा नहीं था कि मनीष के मन में क्या चल रहा है। मनीष का भी रिश्ता पक्का हो गया था। दिवाली बाद मनीष की शादी होने वाली थी। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टैंकर ने कार को मारी टक्कर, अनेक स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाएं
इंदौर। टैंकर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को जोरदार ठटक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं उसमें बैठे चालक को चोटें आई है। इसी तरह अनेक स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों पर केस दर्ज किया है।
लसूडिया पुलिस के अनुसार स्कीम 51 में रहने वाले आशीष तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कार से सांची पाइंट के सामने एबी रोड से जा रहा था तभी टैंकर के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे कार का दरवाजा, आगे का कांच, ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार में बैठे अनिल पटेल को चोट लगी। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर टैंकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर किया है।
कार ने कर दिया घायल
एक और सड़क दुर्घटना भी लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि शीतलनगर में रहने वाले सुमित श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से शालीमार टाउनशीप एबी रोड से जा रहा था तभी अज्ञात कार चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। टक्कर के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कार चालक की तलाश शुरू कर दी।
लोडिंग और कार की भिड़ंत
वहीं कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि केशकुंज शिवशक्ति नगर में रहने वाले रामचंद्र ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कार से जीआरपी पुलिस लाइन शिवमंदिर के सामने बिचौली हप्सी रोड से जा रहा था तभी सामने से आ रहा लोडिंग के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बाइक की टक्कर में घायल
उधर, हातोद पुलिस ने बताया कि ग्राम मांगल्या अरन्या में रहने वाले पूनमचंद चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ग्राम बदरखा फाटा इंदौर-देपालपुर रोड पर बाइक से जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक एमपी 09 वीक्यू 9443 के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कॉलोनी में घुसे चोर, पथराव कर भागे
इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र की एक कालोनी में बने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और वारदात करने के लिए अंदर जा घुसे। इस दौरान मकान मालिक की नींद खुली और वह जागा तो शोरमचा दिया। इस पर चोरों ने पथराव कर दिया और भाग निकले। घटना पालदा इलाके में स्थित एम्पायर विक्ट्री कालोनी की है। यहां रहने वाले व्यापारी नीलेश गोयल ने बताया कि देर रात उनके घर में चोर घुस गए थे। अचानक उनकी नींद खुल गई तो उन्होंने शोर मचा दिया। आवाज सुनते ही चोरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे नीलेश के कंधे पर चोट लगी है। रहवासियों का आरोप है कि पुलिस यहां गश्त करने कभीकभार आती है, इससे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है। नीलेश की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।