Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 12 Aug 2021

होस्टल की छात्रा को भेजे गंदे मैसेज
इंदौर। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही एक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज करने वाले दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी खरगोन के रहने वाले हैं।
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम दीपक पिता ओमकार निवासी कसरावद खरगोन और राहुल निवासी खरगोन है। दोनों के खिलाफ शिवमपूरी स्थित गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी लगातार उसे मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें करते हैं और गंदे मैसेज भेजते हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

पीछा कर इशारे करता था
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने अमर टेकरी में रहने वाली युवती की शिकायत पर वहीं के कन्हैया उर्फ बम के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए दिन उसे परेशान कर अश्लील इशारे करता है। वह कहीं भी जाती है तो कन्हैया उसका पीछा करता है। कल पीडि़ता घर के बाहर खड़ी थी तब भी आरोपी उसे इशारे कर रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शिकायत की तो युवती को पीटा
इंदौर। बाणगंगा थाना पुलिस ने 21 वर्षीय युवती की शिकायत पर कुशवाह नगर के पप्पू उर्फ अखिलेश पिता घनश्याम मिश्रा और उसके भाई अभिषेक उर्फ राजू के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को आरोपी पप्पू आया और हाथ पकड़कर अश्लील इशारे करने लगा। युवती चिल्लाई तो आरोपित भाग गया। युवती के माता-पिता आरोपित के घर शिकायत करने पहुंचे तो बड़े भाई अभिषेक उल्टे गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद पप्पू और अभिषेक ने मिलकर डंडों से उनकी पिटाई कर दी। घटना के बाद से दोनों फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।


स्कूल गई किशोरी घर नहीं लौटी
इंदौर। विजयनगर पुलिस को कृष्णबाग कालोनी में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी महेश बाग स्थित स्कूल जाने का बोलकर घर से निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। महिला को शंका है कि उनकी बेटी को कोई बहला-पुससलाकर ले गया है। इसी प्रकार तिलकनगर पुलिस को अंजड में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बहन घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उधर बेटमा पुलिस को लिम्बोदी में रहने वाले रोहित चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका नाबालिग बेटा दो दिन से घर से लापता है। शंका है कि उसे कोई बदमाश अपने साथ ले गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।