कंटेनर की टक्कर से दो घायल
इसी प्रकार सिमरोल पुलिस ने बताया कि पुनासा में रहने वाले विशाल पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह और घनश्याम गवालू फाटा इंदौर-खंडवा रोड से जा रहा था तभी वंसटेनर एचआर 38 वी 3415 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। वंसटेनर के चालक ने वहां खड़ी कार को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर वंसटेनर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
लाखों की चोरी में पुलिस खाली हाथ
इंदौर। गत दिनों हीरानगर थानांर्गत बजरंग में रहने वाले लैब टेक्नीशियन के यहां चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए दस लाख रुपए का माल उड़ा लिया था। इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
लैब टेक्नीशियन रामस्वरूप पिता छीतरलाल टेटवाल के अनुसार जीवन भर की मेहनत बदमाश चुराकर ले गए हैं। फरियादी ने बताया कि उनका परिवार कुछ दिन पहले ही पंचवटी स्थित नए घर में शिफ्ट हुआ है। कालेज दूर होने की वजह से वे बजरंग नगर वाले घर पर ही रह रहे हैं। घटना वाले दिन वे घर पर ताला लगाकर कालेज चले गए। शाम 5 बजे लौटे तो देखा कि पीछे का दरवाजा तोड़कर बदमाश भीतर घुसे और अलमारी में रखे जेवर व रुपये चोरी हो चुके थे। बदमाशों ने चांदी के जेवर छोड़ दिए और सोने के जेवर ही चोरी करके ले गए। जब शाम को ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बदमाश ने सभी दरवाजे अंदर से बंद कर गए थे। उन्होंने डायल 100 को फोन कर बुलाया, बाद में थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
रुपयों के लेनदेन में किया हमला
बेटमा (सिटी ब्लास्ट)। बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम चटवाड़ा में रहने वाले रमेश भील (74) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले सुनेर भील ने पैसे के लेनदेन की बात को लेकर उसके साथ विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब गाली देने से मना किया तो सुनेर ने नुकीली चीज से उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
महिला का बुरी नीयत से हाथ पकड़ा
इंदौर। मानपुर पुलिसु ने बताया कि ग्राम नंदगाव में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नर्सरी के पास ग्राम नंदगांव बकरियां चराने गई थी तभी गांव में रहने वाला जगदीश वसुनिया अचानक पीछे से आया और मुझे बाहों में जकड़ लिया, मैं जब चिल्लाई तो जगदीश ने उसका हाथ पकड़ा और खींचकर अपने साथ ले जाने लगा, जब उसने विरोध किया तो जगदीश ने धमकी दी कि कभी यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।