अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र के गायकवाड निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम विनोद पुत्र गेंदालाल मंजे है। पुलिस के अनुसार विनोद शराब पीने का आदी था। उसके दो बेटे व एक बेटी है। एक बेटा अलग रहता है। घर के अन्य सदस्य सब्जी व फल बेचने का काम करते हैं। जिस कारण वे घर से बाहर थे। शाम को अचानक बेटा घर पहुंचा तो पिता को फांसी पर लटका देखा। वह बचाने के लिए खिड़की तोड़ कर अंदर गया लेकिन तब तक मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।
चोरों ने गोदाम को बनाया निशाना
इंदौर। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अमितेष नगर में रहने वाले राहुल ललवानी ने शिकायत की थी कि उसका पत्ती बाजार में क्राकरी का गोदाम है। जिसमें गत दिनों ताला तोड़कर घुसे बदमाश 70 पेटी क्राकरी के महंगे आइटम चुरा ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इसी प्रकार खजराना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली मोनिका राजपूत के घर में घुसे चोर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी चुरा ले गए। वारदात का खुलासा होने पर फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। यहां से भी हजारों का माल चोरी गया है।
ऊंचाई से गिरे अधेड़ की मौत, जांच के बाद ठेकेदार पर केस दर्ज
इंदौर। बाणंगा थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार ने अधेड़ मजदूर को सफाई करने के लिए ऊंचाई पर चढ़ दिया, जिसकी गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि न्यू आरटीओ नायता मूंडला में रहने वाले भगवानदास (55) को सांवेर रोड स्थित एमपी एग्रो न्यूट्री फूड्स लि. के भवन में सफाई करने के लिए ऊंचाई पर चढ़ा दिया। इस दौरना भगवानदास को ठेकेदार ने सुरक्षा के उपकरण भी नहीं दिए। ऊंचाई पर बैलेंस बिगडऩे से भगवानदास नीचे आ गिरा जिससे उसे सिर में चोट लगी। तुरंत उसे उपचार के लिए अरविंदो अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी ठेकेदार गौरव दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
निमार्णाधीन मकान से तराफे चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
इंदौर। एक निमार्णाधीन मकान से तराफे चोरी करने वाले चार बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि फरियादी सदाशिव पिता भजनलाल यादव निवासी अभिलाषा नगर आजाद नगर ने शिकायत की थी कि क्लर्क कालोनी पर उसका मकान बन रहा था। जहां पर छत प्रयोग में आने वाले 25 तराफे रखे हुए थे, जिन्हें कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुभम पिता रमेश डावर निवासी अनूप टॉकीज के पीछे संजय नगर, रितिक पिता संतोष कोशल निवासी कडिलपुरा बड़ा गणपति, लोकेश पिता शिवराम निवासी संजय नगर और सुमित पिता फूलचंद निवासी पाटनीपुरा को पकड़ा। तलाशी में इनके पास से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने में बदमाशों ने तराफे चोरी करना बताया। पुलिस ने इनके घरों से तराफे जब्त किए, वहीं वारदात में प्रयुक्त मैजिक भी जब्त की गई है। उक्त कार्यवाही में उनि. अजय कुशवाह, उनि. अमित कटियार, सउनि घनश्याम भाटी, सउनि अर्जुनदास बैरागी, प्र.आर कालीचरण, आर. रोशन, आर. संतोष की सराहनीय भूमिका रही है।