Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 19 Aug 2021

सैन्य वाहन से टक्कर के बाद युवक की मौत
इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना एक युवक की मौत हो गई। दरअसल बुधवार की सुबह युवक सेना के वाहन की चपेट में आ गया। वाहन में वह काफी दूर तक घिसटते हुए गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह कैलोद फाटे के पास 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र अशोक चौधरी निवासी कैलोद महू से कैलोद जा रहा था। कैलोद फाटे के पास अभिषेक ने वाहन को ओवरटेक कर मुड़ गया। इस कारण वह सेना के वाहन की चपेट में आ गया। वाहन चालक तेज गति में था और अचानक युवक चपेट में आ गया। वह करीब 20 फीट तक घिसटता हुआ चला गया। जब तक चालक वाहन रोकता, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बडग़ोंदा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया।

वसूलीबाज पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर। जूनीइंदौर पुलिस ने ठेले पर भुट्टे बेचकर आजीविका चलाने वाली महिला की शिकायत पर शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से हफ्ता वसूली का प्रयास कर रहा था।  टीआई आरएनएस भदौरिया के मुताकि गत दिनों फरियादिया ने शिकायत की थी कि 16 अगस्त की रात 9 बजे सेवक एवेन्यू के पास पलसीकर वह ठेला लगा कर भुट्टे बेच रही थी। तभी एक बाइक पर सवार लडकों ने नशा करने के लिए डरा धमकाकर दो हजार रुपये मांगे, नहीं देने पर अश्लील गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चिराग सिंह पिता यशवीर सिहं कुशवाह (22) नि. न्यू द्वारिकापुरी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी बाइक एमपी 09 एनवाय 9102 भी जप्त कर ली। पुलिस के अनुसार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होकर क्षेत्र का आदतन   बदमाश है। आरोपी पहले भी लूट के आरोप में थाना जूनी इन्दौर एवं अन्नपूर्णा थाने से जेल जा चुका है।

बुजुर्ग महिला के गले से चेन ले भागे
इंदौर। लसूडिया इलाके में एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन झपट ली। फरियादी महिला का नाम कुंता पति जयंतीलाल पाटीदार निवासी स्कीम नंबर 1&6 है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह स्कीम नंबर 78 एसबीआई बैंक मेन रोड के नजदीक से पैदल जा रही थी, तभी एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके गले से चेन झपटी और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। महिला ने संभलकर उसने शोर भी मचाया लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी हुई है।

पति ने दहेज के लिए किया प्रताडि़त
इंदौर। चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को दहेज के लिए परेशान करने वाले पति सहित रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।  पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरखेडा में रहने वाली कविता ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल वाले उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते है। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर पति लखन सहित बाबू व कमलाबाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करंट लगने से वृद्धा की मौत, बेबस पति तड़पता हुआ देखता रहा, बचा नहीं सका
इंदौर। एक बुजुर्ग महिला को लकवाग्रस्त पति के सामने करंट लग गया। बेबस पति उसे तड़पता हुआ देखता रहा, लेकिन कुछ नहीं कर सका। शोर सुनकर जब तक पड़ोसी पहुंचते, महिला की मौत हो चुकीथी। आजाद नगर पुलिस के अनुसार मृतका का नाम शकुन बी पति सलीम (80) है। उनकी बेटी चांदनी ने बताया कि पिता सलीम लकवाग्रस्त हैं। सलीम और शकुन बी एक कमरे में अलग रहते हैं। सलीम ठेला चलाने का काम करते थे। बीमारी के चलते पड़ोसी ही सलीम और उसकी पत्नी शकुन की आर्थिक मदद करते थे। बेटी चांदनी के अनुसार टेबल पंखे में करंट आता था। मंगलवार शाम वे पंखे की चपेट में आ गई, जिससे उन्हें जोरदार करंट लगा। यह देख बीमार पति जोर से चिल्लाए, आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे वहां शकुन बी बेसुध पड़ी थी। तत्काल उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

 90 साल के दादा को पोते ने पीटा
 इंदौर।  एक बुजुर्ग अपने ही घर में अपने ही नाती पोतों के हाथों रुसवा हुआ है।  पोते ने उसे जमकर पीटा, इतना ही नहीं बेटे और बहू ने उसे घर से निकालने की कोशिश की है।  पीडि़त बुजुर्ग की शिकायत पर बेटे बहू और पोते के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।  मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी इलाके का है । पुलिस के अनुसार फरियादी भेरूलाल पिता कचरू लाल रजक निवासी मल्हारगंज जिंसी हॉट मैदान रामदेव बाबा मंदिर के सामने की शिकायत पर उसके बेटे दिलीप बहू वर्षा और पोते राजा के खिलाफ मारपीट सुबह वरिष्ठ नागरिक देखभाल और कल्याण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है । फरियादी भेरूलाल ने बताया कि उन्होंने बरसों पहले एक टेबल खरीदी थी।  उस टेबल को उनका  पोता बेचने की तैयारी कर रहा था उन्होंने आपत्ति ली तो पोते राजा ने उनसे मारपीट शुरू कर दी । इससे आहत भेरूलाल ने अपने बेटे दिलीप को शिकायत की तो दिलीप और उसकी पत्नी ने भी राजा का साथ देते हुए भेरूलाल को गालियां दी।  भेरूलाल ने आरोप लगाया कि बेटे बहू उन्हें खाने को नहीं देते हैं उन्हें हर रोज घर में यातनाएं दी जाती है।