पड़ोसी ने बेटी और अन्य के साथ पीटा
इंदौर। एक युवक को पड़ोसी महिला ने बेटी व अन्य के साथ मिलकर पीट दिया। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि सेक्टर एफ सांवेर रोड निवासी राकेश पिता दशरथ सिसोदिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर पर अकेला था तभी पडोस मे रहने वाली सुनीता, उसकी बेटी निक्की घर आये और विवाद करने लगे। पीछे से कुलदीप पाटीदार व शंकर भी आए और अकारण ही गालियां देने लगे। जब फरियादी ने इसकाविरोध किया तो सुनीता व निक्की ने पीछे से पकड लिया और शंकर व कुलदीप ने डंडे से मारपीट शुरू कर दी, इसी दौरान निक्की ने बेल्ट से पीटा। मारपीट में फरियादी को चोटें आई है। आरोपी लोग जाते-जाते धमका गए कि ज्यादा तेज चलेगा तो तुझे जान से खत्म देंगे पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में पुराना विवाद है, मामले की जांच की जा रही है।
शराब के लिए मारपीट
इंदौर। अन्नपुर्णा पुलिस ने अशोक पिता मूलचंद बिंदोरिया नि. आस्था पैलेस की शिकायत पर हेन्त ठाकुर और जीतू काला के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी उससे शराब पीने के लएि रुपए मांग रहे थे। इनकार करने पर आरोपियों ने गालीगलौच कर मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दे गए। इसी प्रकार सिरपुर कांकड़ पर कुनाल पिता संतोष जैन के साथ अरुण चौधरी निवासी सिरपुर ने गालगलौच कर मारपीट कर दी। इसी थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी में सेहनिला पिता इलियास पटेल के साथ संजर मकरानी, सलीम मकरानी और समरीन पति सलीम ने मामूली विवाद में गालीगलौच कर मारपीट कर दी। उधर गांधीनगर थाना क्षेत्र में गब्बू पिता आधारसिंह राजपूत के साथ मनोज, रामू, राजा और वीरू ने डंडों से मारपीट कर दी।
भांजी को छेड़ा, मामा मामा से की मारपीट
इंदौर। पानी भरने गई किशोरी से बदमाशों ने छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत कर दी। वहीं विरोध करने गए किशोरी के मामा से मारपीट कर धमकी दे डाली। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि मामला ग्राम मिजार्पुर का है। यहां रहने वाले युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी भांजी पानी भरने जाती है। इस दौरान गांव के ही अनूप और रोहन उससे छेड़छाड़ करते हैं, तो कभी अश्लील हरकत करते हैं। किशोरी ने यह बात घर पर बताई, जिस पर युवक आरोपियों के घर उन्हें समझाने गया। इस दौरान आरोपी गालीगलौच करने लगे। विरोध करने पर अनोप और रोहन के साथ गेंदालाल ने मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने बीचबचाव किया, आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट सहित पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पति के सामने पकड़ा हाथ
उधर राऊ के उमियाधाम मंदिर के पास रहने वाली विवाहिता के घर में राजमोहल्ला हरिजन कालोनी का महेश घुस गया। आरोपी ने घर में पति के सामने हाथ पकड़ लिया और साथ चलने का दबाव बनाने लगा। जब महिला और उसके पति ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर घर में तोडफोड़ कर दी। शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।