Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 24 Aug 2021

पानी नहीं दिया तो पीटा
इंदौर। हाथ धोने के लिए पानी देने पर दुकान वाले के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार चेतन पिता हीरालाल उपाध्याय नि. गुमास्तानगर की नर्मदा चौराहा रेती मंडी पर दुकान है। 20 अगस्त की रात एक्टिवा पर सवार दो युवक आए और हाथ धोने के लिए पानी मांगा। चेतन ने कहा कि पानी पीछे रखा है, इस पर युवक हाथ पर पानी डालने का दबाव बनाने लगे। जब चेतन ने इनकार किया तो दोनों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी और भाग निकले। पुलिस एक्टिवा नंबर के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है।

बंटवारे के लिए भाई से मारपीट
इंदौर। एरोड्रम इलाके में मकान बंटवारे को लेकर दो भाईयों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दीपक शर्मा नि. नगीनननगर की शिकायत पर गोपाल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि गोपाल ने बंटवारे की बाद पर गालियां देते हुए मारपीट की और हाथ की हथेली पर काट लिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी है।

पुराने विवाद में भाइयों को पीटा
इंदौर। तेजाजीनगर पुलिस ने बताया कि नायता मुंडला में रहने वाले फिरोज पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि पुराने विवाद में पास ही रहने वाले मुबारिक व नौशाद ने नया विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। जब बीचबचाव करने उसके भाई आशिक आया तो उसे भी जमकर पीटा। वहीं दूसरे पक्ष के नौशाद ने भी शिकायत दर्ज कराई कि फिरोज व उसका भाई आशिक ने पुराने विवाद में गाली देते हुए उसे पीटा। पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पिता-पुत्र से की मारपीट
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि दौलताबाद में रहने वाले अंतरसिंह पिता केशरसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने राजेश पिता नानूराम के यहां कपड़े सिलाए थे जिसके पैसे बाकी थे। राजेश ने उससे पैसे मांगे तो अंतरसिंह ने कहा कि एक-दो दिन में आपके पैसे दे दूंगा, इसी बात को लेकर राजेश पिता नानूराम, नानूराम पिात कनीराम और आत्माराम पिता कनीराम ने गालीगलौच करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। बीचबचाव करने अंतरसिंह पिता केशरसिंह का बेटा राहुल आया तो आरोपियों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

कॉलेज छात्रा परेशान करने वाले मनचले पर केस
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने एक कॉलेज छात्रा की शिकायत पर उसके पड़ोसी के खिलाफ छेड़छाड़ पॉस्को और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि मनचला 3 साल से लड़की को परेशान कर रहा था । पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम सरफराज उर्फ छन्ना पिता हसन अली निवासी अहिरखेड़ी कांकड़ है । अहिर खेड़ी में ही रहने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ती है । आरोपी पिछले 3 साल से उसके साथ छेड़छाड़ कर मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है।

दहेज में दो लाख की मांग
इंदौर। एक महिला से उसकेपति ने दहेज में दो लाख रुपए लाने की मांग की। उसकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो सताने लगा। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। विजयनगर पुलिस ने बताया कि कृष्णबाग कालोनी में रहने वाली ताहिरा बी ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही उसका पति अंसार अहमद उसे शादी में दहेज नहीं लाने की बात पर आए दिन परेशान करता है। कल भी पति ने उसके साथ शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते हुए विवाद किया और बोला कि मायके से दो लाख रु. लेकर आना। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

शराब के लिए बहाया खून
इंदौर। गांधीनगर इलाके में एक शराबी ने वसूली की कोशिश की। उसे शराब के पैसे नहीं मिले तो एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। गांधीनगर पुलिस के अनुसार फरियादी घायल का नाम राजेश पिता सदाशिव पदमे निवासी नैनोद मल्टी है । उसकी शिकायत पर आरोपी कृष्णा ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। उसने पैसे ना होने की बात कही तो आरोपी विवाद करने लगा और चाकू मार कर भाग गया।