बिजली काटने गए कर्मचारियों से किया विवाद, -पिता-पुत्र पर केस दर्ज
इंदौर। पुलिस ने बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों को धमकाने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि बिजली वितरण कंपनी के हवा बंगला जोन के प्रदीप द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी टीम श्रद्धा-सबूरी कालोनी में रहने वाले हरीश पिता बाबूराव जाधव के मकान पर बकाया 12 हजार से ज्यादा की वसूली के लिए पहुंची थी। बिल नहीं चुकाने पर टीम कनेक्सन काटने पहुंची। इसी दौरान हरीश और उसके पिता ने आम आदमी पार्टी की टोपी लगाकर दबाव बनाने का प्रयास किया। कर्मचारी नहीं माने तो पोल पर लगी सीढ़ी फेंकते हुए कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया। अब पुलिस पिता-पुत्र की तलाश में जुटी है।
युवती से चेन लूटी
इंदौर। हीरानगर इलाके में बदमाशों ने एक युवती के गले चेन लूट ले गए। पुलिस के अनुसार फरियादी नूपुर लोधी निवासी वीणा नगर की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नूपुर ने बताया कि वह एमआर 10 ब्रिज के ऊपर से वह गुजर रही थी, उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके गले से चेन झपट ली। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
बुजुर्ग पिता को डंडे से पीटा
इंदौर। एक बुजुर्ग के साथ उसके बेटे ने ही जमकर मारपीट की। दरअसल बेटा पिता से मोबाइल मांग रहा था । पिता ने नहीं दिया तो बेटे ने हमला कर दिया। गौतमपुरा पुलिस के अनुसार हिंदू सिंह बागरी (60) निवासी ग्राम फुलान की शिकायत पर बेटे लक्ष्मण बागरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हिंदूसिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा मोबाइल मांग रहा था। उसने देने से इनकार किया तो बेटा विवाद करने लगा। उसने गालियां दी और डंडों से जमकर मारपीट की इतना ही नहीं घर में लगी एलसीडी भी तोड़ दी।
पुराने झगड़े में धमकी दी
इंदौर। विजय नगर पुलिस ने गणेश नगर के लक्ष्मण शर्मा (50) की शिकायत पर अजय चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी ने पुराने झगड़े को लेकर उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पहले भी अजय झगड़ा कर चुका है। कल फिर उसने हमला कर दिया।
घर से निकली वापस नहीं लौटी नाबालिग
इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाली नाबालिग के गायब हो जाने पर अपहरण का केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि लड़की किसी काम से घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। शक है कि कोई उसे बहलाफुसला कर ले गया है।