रास्ता रोककर पीटा
इंदौर। बडग़ोंदा पुलिस ने बताया कि धरमपुरी में रहने वाले जफर मंसूरी ने बताया कि वह महादेव खोदरा रोड बुरालिया से जा रहा था तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोका और गालियां देने लगे जब गाली देने से मना किया तो उन्होंने उसकी डंडे से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
नाबालिग का अपहरण
इंदौर। सांवेर पुलिस ने बताया कि ग्राम ईमलीखेड़ा में रहने वाले राजेंद्रसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी कल से घर से लापता है। उसे शंका है कि उसकी बेटी को अज्ञात बदमाश ले गया है।
झाडू बनाने की बात को लेकर मारपीट
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि घाटा बिल्लौद चौकी में रहने वाली निकिता वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले अनिल पिता गोपाल वर्मा, शांतिबाई ने झाडू बनाने की बात को लेकर विवाद किया और गालीगलौच की, जब गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। निकिता ने बताया कि आरोपियों ने उसके चार माह के बच्चे को धक्का देकर गिरा दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अधेड़ पर चाकू से हमला
इंदौर। खजराना इलाके में नूडल्स का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति ने एक अधेड़ को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल का नाम दिनेश पिता सखाराम निवासी पिपलियाहाना है। उसकी शिकायत पर नूडल्स का ठेला लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दिनेश ने बताया कि छोटा राजवाड़ा के पास कल रात उस पर नूडल्स वाले ने हमला किया। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसकी जांच की जा रही है। घायल दिनेश अस्पताल में भर्ती है। अज्ञात ठेले वाले की तलाश जारी है।