Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 01 Sep 2021

रिश्तेदारों ने घर में घुसकर पीटा, धमकाया  
इंदौर। भंवरकुआ इलाके में रहने वाले एक युवक को उसके घर आकर उसके रिश्तेदारों ने मारपीट कर धमकाया है। पीडि़त और उसकी पत्नी के बीच तलाक को लेकर मामला चल रहा है। उसी को लेकर आरोपी घर में घुसकर धमकी देकर गए हैं। भंवरकुआं पुलिस ने नितिन धवन निवासी पराग रेसीडेंसी की शिकायत पर आरोपी अक्षय महोबिया और अनुज राजौरे के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नितिन ने बताया कि वह नानक नगर में अपने आंगन में बैठा था तभी आरोपी वहां पहुंचे और उसे उसकी पत्नी से तलाक लेने की बात को लेकर धमकी दी साथ ही मारपीट भी की है।

मूक-बधिर बच्चा लापता
इंदौर। मल्हारगंज इलाके में स्थित एक बाल गृह से मूकबधिर बच्चा लापता हो गया। नाबालिग बच्चे के लापता होने के मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है । बताया जा रहा है बच्चा पहले भी तीन बार लापता हो चुका है। मल्हारगंज पुलिस के अनुसार गायब हुए बच्चे का नाम सियाराम उर्फ शिवराम है। जिसके लापता होने के मामले में अपहरण का केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग घायल
इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि शांतिनगर मूसाखेड़ी में रहने वाले रमेश भालके (55) ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कनाडिय़ा बायपास ब्रिज के नीचे से पैदल जा रहा था तभी अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसके दोनों पैरों में चोटें आई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

निगमकर्मी का कार से वायरलेस सेट चोरी
इंदौर। नगर निगम कर्मचारी का वायरलेस सेट और मोबाइल चोरी हो गया। सामान उनकी कार में रखा हुआ था। किसी बदमाश ने कार में से ही से चुरा लिया। राजेन्द्रनगर थाने में फरियादी अविनाश पिता संजय वानखेड़े निवासी बुद्धनगर की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अविनाश नगर निगम में पदस्थ है। प्रतीक सेतु के नीचे उनकी कार खड़ी थी। कार में उनका वायरलेस सेट, सैमसंग कंपनी का मोबाइल रखा था। उन्होंने गाड़ी में सामान देखा तो वह नहीं मिला जिसके बाद चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस तकनीकी आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

बेरोजगारी से परेशान होकर दी जान
इंदौर। वाहन चालक ने बेरोजगारी से परेशान होकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। लॉकडाउन के बाद से ही उसे काम नहीं मिल रहा था। आर्थिक परेशानियों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था। मृतक का नाम जितेंद्र पिता ओमप्रकाश निवासी कुशवाह नगर है। जितेंद्र लोडिंग गाड़ी चलाता था। लॉकडाउन के बाद से ही उसे काम नहीं मिल रहा था। इस वजह से वह परेशान था। 2 दिन पहले उसने जहर खा लिया था। कल रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।