Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 02 Sep 2021

सड़क हादसे में वृद्धा की मौत
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की जान चली गई। बताया जाता है कि उसे अज्ञात कार ने टक्कर मारी थी। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार महिला का नाम गंगाबाई निवासी राजगढ़है। विजय नगर थाना क्षेत्र के रेडिसन चौराहे के नजदीक अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गनीमत रही कि उनका पोता बाल- बाल बच गया। घायल महिला को पहले निजी अस्पताल बाद में एमवाय ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

चाकूबाजी में दो युवक घायल
इंदौर। दो जगह चाकूबाजी की वारदातें हो गई, जिसमें दो युवक घायल हुए हैं। पहली घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के बापू नगर में हुई। यहां फरियादी करण बौदड़े पिता बाबू निवासी वीर सावरकर नगर पर विशाल सितारे ने हमला किया। दोनों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया था जिसके चलते आरोपी विशाल ने करण के पैर में चाकू मार दिया।
इसी तरह परदेशीपुरा इलाके में सफेद मंदिर के पास दीपेश पिता राजेश खटीक निवासी कुलकर्णी भट्टा के ऊपर आरोपी अमन और सोनू ने चाकू से हमला किया। दोनों पक्षों के बीच मामूली बात पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपियों ने दीपेश को पैर में चाकू मार दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बोर्ड हटाने को लेकर मारपीट
इंदौर। रविदास नगर नवरंगसिंग कुशवाह ने पलासिया पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि एबी रोड पर उसका आफिस है। पास ही अनिल बारौठ का भी आफिस है। बोर्ड हटाने की बात को लेकर धार स्टेट के मालिक अनिल बारौठ, विशाल सचदेव और उनके आफिस में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने उससे विवाद किया और गालीगलौच करने लगे। जब उन्हें गाली देने से मना किया तो सभी ने एकमत होकर उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे उन्हें सिर, आंख के नीचे चोटें आई।

बच्चों का विवाद, पड़ोसियों में मारपीट
इंदौर। बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भिड़ लिए और इनके बीच मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड के पीछे रहने वाली गोकुल वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा विशाल और पास ही रहने वाला जितेंद्र आपस में विवाद करने लगे। उसने दोनों को अलग किया और विशाल को घर लाई तभी पड़ोस में रहने वाला धर्मेंद्र अपने छोटे भाई जितेंद्र व मां संगीताबाई व एक अन्य पड़ोसी साथ आए व मेरे बेटे विशाल को गालियां देते हुए उसके साथ डंडों से मारपीट की व उसके कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडे से गोकुल से भी मारपीट की, जिससे मां-बेटे घायल हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।