चोरी की बाइक बेचने खड़े थे, पकड़ाए
इंदौर। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटना रोकने पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चला रखा है। अभियान के तहत तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के वाहन बेचने की फिराक में घुम रहे थे। दो चोर नागदा जिला उज्जैन के रहने वाले हैं, जो इंदौर में वाहन चुराकर भाग जाते थे। दोनों बदमाश वाहन बेचने एमआईजी क्षेत्र में खड़े थे। तभी क्राइम ब्रांच दबोच लिया। आरोपियों में रवीन्द्र सिंह निवासी चंद्रशेखर मार्ग नागदा तथा मनोज पिता कन्हैयालाल निवासी ब्लॉक जटिया गली नागदा उज्जैन है। उनके पास से बाइक क्रमांक एमपी-09-यूडब्ल्यू-6715, एमपी-09-यूएक्स-1484 जब्त की है। इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस ने भागीरथपुरा से राकेश उर्फ नाथ पिता गोपाल राठौर निवासी पितृ पर्वत पावर हाउस के पीछे गांधीनगर को गिरफ्त तीन बाइक के पास पकड़ा। आरोपी से एमपी-09-यूजे-2792,एमपी-09-वीयू-3362 तथा एमपी-09-एनटी-9453 को बरामद की है।
नागदा के वाहन चोर पकड़ाए, दो एक्टिवा बरामद
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपी नागदा के रहने वाले हैं। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार सूचना मिली थी कि दो युवक एक्टिवा गाड़ी चुराकर सस्ते में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम रवीन्द्र सिंह निवासी चंदशेखर मार्ग नागदा और मनोज पिता कन्हैयालाल नि. जटिया गली नागदा (उज्जैन) बताया। उनके कब्जे से चोरी की दो एक्टिवा मिली, जो विजयनगर और एमआईजी इलाके से चुराई गई थी। दोनों को संबंधित थाने सुपुर्द किया गया है, जहां अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
महिला से छेड़छाड़, धमकाया
इंदौर। एक महिला के साथ दो बदमाशों ने छेड़छाड़ कर दी। जब महिला ने विरोध किया तो उसे धमकाकर भाग निकले। एमआईजी पुलिस ने बताया कि लाला का बगीचा में रहने वाले 34 वर्षीय महिला की शिकायत पर अमित उर्फ पटेल पिता गोपाल और अंकित पिता सुरेश संकत दोनों निवासी अमर टेकरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि वह लाला का बगीचा के पास से कहीं पर जा रही थी, तभी दोनों ने उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर हाथापाई की और धमकाते हुए भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बाइक सवार ले भागे चेन, बेटी के साथ गाड़ी पर जा रही महिला से वारदात
इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के लोकमान्य नगर में अपनी बेटी के साथ दो पहिया वाहन पर जा रही महिला के गले से बाइक पर आए बदमाश सोने की चेन छिनकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि पारूल पति मयंक सोडानी निवासी नेमी नगर एक्सटेंशन अपनी मासूम बेटी को लेकर कहीं गई थी। वह शाम के समय गाड़ी से उसे लेकर घर की ओर आ रही थी, तभी लोकमान्य नगर में सूनसान रास्ते पर बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और मौका पाकर गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छिनकर भाग निकले। अचानक हुई इस घटना से मां-बेटी चलती गाड़ी पर गिरते-गिरते बची। पारूल ने बदमाशों को पकडऩे के लिए शोर भी मचाया, लेकिन वे तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकले। मामले मेें पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे उनका कोई सुराग मिल सके।