दंपती से मोबाइल और नकदी लूटे
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक इंदौर से महू आ रहे एक दंपती से नकदी और मोबाइल लूट ले गए। जानकारी अनुसार सोमवार देर रात इंदौर से अपने घर लौट रहे गुजर खेड़ा निवासी गौतम दामोदर अपनी पत्नी के साथ महू की और आ रहे थे। वेटरनरी कालेज के सामने अज्ञात लुटेरों ने बाइक अड़ाकर उन्हें रोका तथा उनके पास रखे आठ हजार रुपये नकदी तथा मोबाइल लूट ले गए। दामोदर के अनुसार इंदौर से रात को आते समय अज्ञात युवकों ने उनके साथ यह वारदात की। किशनगंज टीआई शशिकांत चौरसिया ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
महिला के फोटो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर डाले, केस दर्ज
इंदौर। एमआइजी थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अज्ञात साइबर अपराधी पर आइटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि आरोपित ने उसके फोटो एडिट कर अश्लील बना लिए और इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर बदनाम कर दिया। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की और सोमवार रात आरोपित पर प्रकरण दर्ज किया। एसआइ सुरेंद्रसिंह के मुताबिक 41 वर्षीय महिला अंबेडकर नगर में रहती है। उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपित ने अश्लील फोटो अपलोड कर दिए है। अन्य परिचितों को भी फोटो शेयर कर दिए। पुलिस ने जांच की और आरोपित पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मोबाइल नंबर व आइपी एड्रेस के आधार पर आरोपित की तलाश में जुटी है। महिला व गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
मोबाइल पर अश्लील हरकत
इंदौर। एक युवती को एक सिरफिरा बार बार फोन कर मानसिक रूप से प्रताडि़त करता रहा। पीडि़ता का आरोप है कि उससे अश्लील और अनर्गल बातें भी की गई । उसके पिता ने सिरफिरे को समझाई देने की कोशिश की तो आरोपी उनसे भी फोन पर गलत हरकत करने लगा। राजेन्द्रनगर पुलिस ने मोबाइल नंबर 8815 340 042 के धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल तक्षशिला परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर उस पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडि़त ने बताया कि उसकी बेटी को लगातार इस नंबर से फोन आ रहे थे और आरोपी अश्लील बातें कर रहा था ।
शराब के नशे में दोस्त की बाइक गंवाई
इंदौर। एक युवक अपने दोस्त की मोटरसाइकिल मांग कर किसी काम से गया था, लौटते में उसने पहले शराब पी बाद में दो लोगों को लिफ्ट दी । उनके साथ दोबारा शराब पी और सो गया। जब नींद खुली तो मोटरसाइकिल गायब थी। मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। द्वारकापुरी थाने में फरियादी सुनील पिता फूल सिंह भूरिया निवासी सुख निवास कांकण की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है । सुनील ने बताया कि वह अपने दोस्त भजनलाल से उसकी मोटरसाइकिल लेकर बिल्सी कारखाने गया था । लौटते समय उसने विदुर नगर देसी कलाली पर शराब पी। वहां पर उसे दो लोग मिले जिन्होंने लिफ्ट मांगी उसने उन दोनों को लिफ्ट दी और अहिरखेड़ी काकड़ पर दोबारा उनके साथ शराब पी । उसे नशा ज्यादा हो गया तो वह वही सो गया जब नींद खुली तो मोटरसाइकिल गायब थी।
पड़ोसियों ने चाकू से किया हमला
इंदौर। कल पुराने विवाद को लेकर चाकू बाजी हुई ,जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है । उसकी हालत नाजुक बनी हुई है । महू थाने में कल फरियादी मोहम्मद सुवाले निवासी गुलाब नगर खान कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी आदिल और नबील के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है । सोहेल ने बताया कि घायल का नाम अजहर पिता अकरम है । दरअसल अजहर और आरोपी कल इकरा स्कूल के खान कॉलोनी में मिले थे । दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है । उसी विवाद को लेकर आरोपी आदिल और नबील ने अजहर को पेट में चाकू मार दिया ।
कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
इंदौर। किला मैदान के नजदीक बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति को एक कार वाले ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को मामूली चोटें आई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपचंद पिता ठाकुर लाल निवासी गांधी पैलेस सिरपुर है । उनके बेटे ने बताया कि कुछ साल पहले दीपचंद अपने पैतृक गांव से इंदौर रहने आ गए थे। कल वह मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ किसी काम से जा रहे थे । किला मैदान के नजदीक गाड़ी वाले ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी हादसे में दीपचंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हुई है।
जेल से छूटे बदमाशों की गुंडागर्दी
इंदौर। चंदन नगर इलाके में जेल से छूटे बदमाश और उसके साथियों ने तांडव मचाया। बदमाशों ने एक गर्भवती महिला को फर्सी मारकर घायल कर दिया। वहीं उसकी मां और बहन पर भी हमला किया है । चंदनगर पुलिस के अनुसार घायल महिला का नाम तरन्नुम पति फारुख निवासी गीता नगर है। तरन्नुम का कल रात से एमवाई में इलाज चल रहा है। वह प्रेग्नेंट है उसके पति फारुख का कहना है कि उस पर आरोपी जावेद , नाजिम और नाजायज ने हमला किया है । नाजायज हाल ही में जेल से छूटा है। दरअसल फारुख का कहना है कि उसके चाचा ससुर घर में विवाद कर रहे थे तभी आरोपी उनके घर आए और कहने लगे कि वह उनको गालियां दे रहे हैं और हमला कर दिया । तरन्नुम के साथ ही उसकी मां नूरजहां और बहन नाजनीन के साथ भी मारपीट की गई है फारूक आरोप है कि घर में तोडफ़ोड़ भी की गई है।
मासूम को कुचलने वाले की तलाश
इंदौर। लसूडिया इलाके में एक मासूम बच्चे की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई । उसके पिता मजदूरी करते हैं । वह घर के बाहर ही खेल रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया । पुलिस ने मामले में 2 महीने बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है । मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम कन्हैया पिता कीरसिंग निवासी मालवीय नगर उम्र 7 साल है। बायपास के नजदीक उसके माता-पिता काम कर रहे थे ,तभी एक ट्रक ने बच्चे को चपेट में ले लिया । मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था। उसके माता पिता घायल हालत में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन ने बच्चे को टक्कर मारी थी 2 महीने में भी गाड़ी वाले का पता नहीं लग पाया इस वजह से अज्ञात के खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है ।
चोरी करने के पहले ही पकड़ाई गैंग
इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने चोरों की एक गैंग को पकड़ा है, जो सूने मकानों को निशाना बनाती थी। पुलिस का दावा है कि वारदात से पहले उन्हें पकड़ा गया है। एरोड्रम थाने में कल आरोपी राकेश वर्मा निवासी व्यास नगर ,संदीप उर्फ बबलू निवासी नगीन नगर और निखिल सोलंकी निवासी दामोदर नगर को पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि स्कीम नंबर 155 मल्टी के पास रोड किनारे बैठकर बदमाश चोरी की योजना बना रहे थे। उनके पास से ताले तोडऩे वाले हथियार भी मिले हैं। इधर सूत्रों का कहना है कि बदमाश सूने मकानों को निशाना बनाते हैं उनसे कुछ चोरी की वारदात का खुलासा भी हुआ है।