घायल की इलाज के दौरान मौत
इंदौर। भंवरकुआं इलाके में बाइक भिड़ंत में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 10 जुलाई को जितेंद्र धुर्वे अपनी बाइक से डीएवीवी अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज गेट के पास से जा रहा था, तभी सामने से आए अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।
दो कालोनाइजर पर प्रकरण दर्ज, अवैध कालोनी में विकास कर र हे थे
इंदौर। अवैध कॉलोनी में विकास करा रहे 2 कॉलोनाइजर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। निगम के भवन अधिकारी ओमप्रकाश गोयल के द्वारा तेजाजी नगर थाने पर एक आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण में कहा गया है कि निगम के बिलावली जोनल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले केलोद करताल गांव की जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण और विकास किया जा रहा है। इस मामले में कालोनाइजर प्रेम जोशी और मिथुन सोलंकी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण में यह भी कहा गया है कि इन लोगों के द्वारा किसी भी शासकीय विभाग से अनुमति प्राप्त किए बगैर ही अवैध कॉलोनी में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। निगम के द्वारा उक्त मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही मौके पर चल रहे विकास कार्यों को भी रुकवा दिया गया है। इस तरह से अवैध कॉलोनी के निर्माण पर फिलहाल निगम के द्वारा एक स्थान पर ब्रेक लगा दिया गया है।
मासूम से पड़ोसी नाबालिग ने की हरकत
इंदौर। 6 साल की मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत के मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज किया है। आरोपी उसके पड़ोस में ही रहने वाला लड़का है। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि घटना शांति नगर मूसाखेड़ी की है। बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं। वह अपनी एक करीबी रिश्तेदार के घर छोड़ कर काम पर जाते थे। आरोपी की उम्र लगभग 15 साल है। वह भी पास में ही रहता है। कल मासूम बच्ची ने अपनी पीड़ा अपनी मां को बताई जिसके बाद मां थाने पहुंची और आरोपी नाबालिग के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
लुटरों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
इंदौर। चोइथराम मंडी में व्यापारी पर हमला करने वालों को पकडऩे बाग, टांडा और धार में 3 थानों की पुलिस ने की तलाश, दूसरी वारदात में उपयोग कार जब्त
इंदौर के चोइथराम मंडी में मंगलवार सुबह 5 बजे व्यापारी पर बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर व्यापारी के रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। बदमाशों की तलाश में तीन थानों की पुलिस ने बाग, टांडा और धार में छापे मारे। लूटकांड के आरोपी नहीं मिले, लेकिन शहर में हुई एक डकैती केस में उपयोग हुआ एक वाहन पुलिस को मिला है।
एसपी महेशचंद जैन के मुताबिक कमीशन एजेंट मुकाती के साथ हुई घटना में पारदी और आदिवासी गिरोह हो सकता है। आरोपियों की धरपकड के लिए बुधवार को राजेंद्र नगर, एरोड्रम और द्वारकापुरी थानों की टीमों को शहर के आसपास संभावित जगहों पर छापा मार कार्रवाई की गई, लेकिन मंडी लुट के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।