मनचले ने की युवती से अश्लील हरकत
इंदौर। खजराना इलाके में एक युवती से सरेराह एक मनचले ने अश्लील हरकत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसकी अच्छी खबर भी ली है। खजराना पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम शाहरुख निवासी शहंशाह कॉलोनी है। दरअसल खजराना मेन रोड पर रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह शाम के समय अपनी एक्टिवा गाड़ी से जा रही थी । तभी आरोपी ने उसका पीछा किया और गलत नीयत से उससे अश्लील हरकत करता हुआ निकल गया। युवती ने आरोपी की गाड़ी का नंबर भी देख लिया था और उसे पहचान लिया था।
प्रापर्टी ब्रोकर की हत्या के आरोपियों को जेल भेजा
इंदौर। प्रॉपर्टी ब्रोकर कपिल मेव की हत्या के आरोपी अजय चंदेले, रणजीत वर्मा और विनोद को संयोगितागंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। आरोपितों ने जेल में हुए विवाद के कारण सोमवार को कपिल की हत्या की थी। पुलिस मामले में एक अन्य आरोपित भरत माखू की तलाश कर रही है। अजय वर्ष 2008 में भी मुकेश नामक युवक की हत्या कर चुका है और इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा भी हो चुकी है। पैरोल पर बाहर आने के दौरान उसने कपिल की हत्या की थी।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया शोषण
इंदौर। एक युवती को शादी का झांसा देकर बदमाश ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि महेश यादवनगर निवासी 21 वर्षीय युवती ने चेतन परमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी युवती का अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करता था। युवती की दो वर्ष पूर्व एक मंदिर में दोस्ती हुई थी। दोनों फोन पर बातचीत करते थे। शादी के लिए भी चर्चा चल रही थी। आरोप है कि छह महीने पूर्व आरोपित ने बातचीत के बहाने फ्लैट पर बुलाया और दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। कल भी आरोपी ने युवती को धमकाया तो स्वजनों के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज करवा दिया।
टक्कर के बहाने चुराया मोबाइल
इंदौर। देवासाका पर एक महिला की गाड़ी से टक्कर के बहाने बदमाश ने मोबाइल चुरा लिया। लसूडिय़ा पुलिस उमा राजपूत निवासी सिल्वर पार्क ने शिकायत की कि कल वह कार से लोहा मंडी तरफ जा रही थी। देवासनाका चौराहा पर रेड लाइट होने पर रुकी। इस दौरान ेक युवक आया और गाड़ी ठीक से चलाने का बोलने लगा। उन्होंने कांच खोलकर देखा, इसी बीच सिग्नल ग्रीन होगया। वे कार ले कर आगे बढ़ गई। कुछ दूर जाने पर पीछे से आए बाइक सवार ने बताया कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है। इसी प्रकार राधा जुगवानी ने शिकायत दर्ज कराई कि वे जयरामपुर कालोनी में जा रही थी, तभी बाइक पर आए बदमाश उनके गले से सोने की चेन खींच ले गए।
घायल ने दम तोड़ा
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में एक स्कूल गार्ड संदिग्ध हालत में दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया था, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम पीडी श्रीवास्तव निवासी अरण्य नगर है। उसे उसका साथी सुजीत गंभीर घायल हालत में अस्पताल लाया था। सुजीत के अनुसार पीडी श्रीवास्तव एक निजी स्कूल में गार्ड की नौकरी करता था। बाइक की टक्कर के बाद वह डिप्रेशन में था। रात को वह बिल्डिंग से संदिग्ध रूप से गिर गया लसूडिया पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।