रैलिंग लगाने की बात पर पीटा
इंदौर। डिवाइडर की रैलिंग लगाने के दौरान विवाद में एक युवक के साथ मारपीट हो गई। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि मौर्य चौराहा पर रहने वाले संदनसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि वह महालक्ष्मीनगर के सामने रैलिंग लगा रहा था, तभी करणसिंह निवासी चिकमंगलूर चौराहा ने विवाद किया और उसके साथ लात-घूंसे से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
रंजिश में चले लात-घूंसे
इंदौर। एमआईजी क्षेत्र में रंजिश के चलते पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस के अनुसार छोटी खजरानी निवासी गायत्री गेहलोत ने शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाली कीर्ति, अजय, निर्भयसिंह और राकेश ने घर में घुसकर गालीगलौच करते हुए उसकी पिटाई कर दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से ममता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कमल, बाबूलाल और गायत्री ने उसके साथ गालीगलौच की और मारपीट की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चद्दर के शेड में तोडफोड़
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम डांसरी में रहने वाले अर्जुन पिता कैलाश मौर्य ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पट्टे की जमीन पर चद्दर का शेड बना हुआ था, जिसे पास ही रहने वाले सुरेश केवडे, देवेश, केदार और गोलू उसे तोड़ रहे थे। फरियादी ने विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दे डाली।
घर में घुसकर दुष्कर्म
इंदौर। एक शराबी पड़ोसी महिला के दरवाजे में लात मारकर घुस गया और महिला के साथ जबरदस्ती कर दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर रेप का केस दर्ज किया। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला ने सुरेश पिता कन्हैयालाल (28) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। महिला पन्द्रह साल से पति को छोड़कर अलग रहती है। इसकी जानकारी आरोपी को थी। शुक्रवार रात में वह नशे में आया। महिला के दरवाजे पर लात मारकर दरवाजा खुलवाया और उसके साथ गंदा काम किया। महिला को धमकी दी कि रिपोर्ट लिखाई तो जान से मार दूंगा। महिला तब तो खामोश रही, लेकिन शनिवार को उसने परदेशीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की तलाश में पुलिस ने छापे भी मारे, लेकिन उसका पता नहीं चला।
महिला से छेड़छाड़, पति-देवर को पीटा
इंदौर। चंद्रावतीगंज पुलिस ने बताया कि ग्राम रालामंडल में रहने वाली महिला की शिकायत पर उज्जैन निवासी भेरूलाल के खिलाफ छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पीडि़ता के अनुसार आरोपी ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया, महिला के चिल्लाने पर उसका पति व देवर बीचबचाव करने आए तो आरोपी भेरूलाल ने उनके साथ मारपीट कर दी।
दहेज के लिए सताया
इंदौर। अन्नपूर्णा थाने में दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार भवानीपुर कालोनी में रहने वाली मेघा जोशी ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से पति व ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते है और मारपीट करते है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। उधर, हिम्मतनगर पालदा में रहने वाली 35 वर्षीय बबली पति मानसिंह तोमर ने पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। बबली ने भंवरकुआं पुलिस को बताया कि शनिवार शाम पति ने पूछा कि खाना क्या बना है। बबली ने मना करते हुए कहा कि खाना बनने में थोड़ी देर लगेगी। इस बात को लेकर गालियां दीं और फिर बेरहमी से मारपीट कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
तीस लाख के लेनदेन में पीटा, हत्या की धमकी दी
इंदौर। 30 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर आरोपितों ने युवक को बेरहमी से पीटा। पत्नी ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट और हत्या की धमकी का केस दर्ज कराया है। कनाडिय़ा पुलिस के अनुसार संपत हिल्स बिचौली मदार्ना में रहने वालीं श्रद्दा पति गोविंद सिंह की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। श्रद्धा ने बताया कि पति गोविंदसिंह को आरोपी अनीस और भावना ग्वाल के 30 लाख रुपये देने हैं। शनिवार को आरोपित आए और रुपयों की मांग करने लगे। पति ने रुपये बाद में देने की बात की तो उन्होंने पति को गालियां दीं और बेरहमी से पीटा। मारपीट में गोविंद को गंभीर चोटें आई हैं, पुलिस को सूचना मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेनदेन को लेकर कांच फोड़े
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुखदेव विहार पल्हरनगर में रहने वाले कन्हैयालाल भाटी (63) ने क्षेत्र के शुभम फालके के खिलाफ मारपीट और तोडफोड़ का केस दर्ज कराया है। पुलिस को कन्हैया ने बताया कि रुपयों के लेनदेन और हिसाब को लेकर आरोपित घर पर आया और बाहर खड़े होकर गालियां देने लगा। इसके बाद उसने खिड़की में पत्थर मारकर कांच फोड़ दिया। घटना की पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पत्नी को लेने गया काका ससुर ने पीट डाला
इंदौर। पत्नी को लेने ससुराल गए युवक को विवाद के बाद चाचा सुर ने पीट दिया। एमआईजी पुलिस ने बताया कि सोमनाथ की नई चाल में रहने वाले आकाश पिता कैलाश कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी को लेने नादिया नगर ससुराल गया था, जहां पर उसका पत्नी से विवाद हो गया। इसी बीच पत्नी का चाचा शंकर कुशवाह आ गया और गालीगलौच करने लगा, आकाश ने विरोध किया तो शंकर ने उसने उसके साथ जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दे डाली। उधर बाणगंगा पुलिस ने बताया कि मुन्नीबाई पति तुलसीराम ने शिकायत दर्ज कराई कि भागीरथपुरा में रहने वाले गोलू और उसके पिता ने पुराने विवाद को लेकर गालीगलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
राधे-राधे बाबा की सुरक्षा में रिजर्व बल तैनात
इंदौर। महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा को मोबाइल पर मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा में रिजर्व बल तैनात कर दिया गया है। छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फोन लगाने वाले की जानकारी लगाने में जुटे हैं। क्राइम ब्रांच की सायबर सेल की टीम भी नंबर के आधार पर फोन लगाने वाले की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपी का नाम सामने आ सकता है। गौरतलब है कि राधे-राधे बाबा के दो आश्रम हैं एक मल्हारगंज लालमंदिर में तो दूसरा छत्रीपुरामेनरोडपर। शनिवार को बाबा ने छत्रीपुरा थाने में धमकाने की शिकायत की थी, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए छत्रीपुरा मेनरोड वाले आश्रम में रिजर्व बल के 10 जवान तैनात कर दिए गए। वहीं मल्हारगंज आश्रम में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस को आदेश दिए गए हैं।
जुआरियों की धरपकड़, नकदी बरामद
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्कीम नंबर 54 विजयनगर के पास खाली मैदान पर हारजीत का जुआ खेलते कई आरोपियों को दबोच लिया। इनसे नकदी व ताशपत्ते जब्त हुए हैं। पुलिस के अनुसार मौके से संतोष पिता मांगीलाल मकवाना, मुकेश पिता कचरूलाल, नौशाद पिता निसार, शंकर पिता सादोनसिंह, अजय उर्फ गब्बू, शफीक पिता गफ्फार खान, महेंद्र पिता सरदारसिंह व भूपेंद्र मकवाना को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश पत्ते व नकदी 13 हजार रु. जब्त किए। इसी प्रकार लसूडिय़ा पुलिस ने मांगलिया स्टेशन रोड लसूडिया से योगेश ठाकुर, रमेश बुंदेला और देवीसिंह सोलंकी को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके पास से ताश पत्ते व 530 रु. जब्त किए। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।