Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 15 Sep 2021

सरिए के रुपये मांगे तो पीटा
इंदौर। क्लर्क कालोनी परदेशीपुरा में रहने वाले धीरज पिता राजेन्द्र मिश्रा ने हरि राय और उसके बेटे मनोज के खिलाफ मालवीय नगर में मारपीट का केस दर्ज कराया है। धीरज ने बताया कि आरोपितों को लोहे के सरिए उधार दिए थे। को रुपये मांगे तो आरोपितों ने गाली गलौज की और मारपीट करने लगे। बोले कि रुपये भी नहीं देंगे, यदि आज के बाद रुपयों की मांग की तो वे हत्या कर देंगे।

जहर खाकर जान दी
इंदौर। एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि राजकुमार पिता सुरेश मंडलोई निवासी बिजलपुर है, जिसने गत 12 सितबंर को जहर खाया था। परिजनों को इसकी सूचना लगी तो वे उसे युनिक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस का कहना है कि मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पड़ोसी ने की हरकत
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर उसके परिचित पर केस दर्ज किया है।  आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।  आरोपी का नाम विजय पिता महादेव तेली है।  उसने बताया कि वह घर से किसी काम से बाहर निकली थी तभी आरोपी ने उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया। वह जोर से चिल्लाई तो उसका हाथ छोड़कर भाग गया आरोपी को पीडि़त बच्ची अंकल कहकर बुलाती है। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्त में लिया।

बाइक सवारों ने छात्र से मोबाइल लूटा
इंदौर। एक कॉलेज छात्र के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात कर दी। वह एक कैफे से घर लौट रहा था तभी उसका मोबाइल छीनकर बदमाश भाग निकले। द्वारकापुरी  पुलिस ने बताया कि फरियादी मनीष पिता गणपत सिंह डामोर निवासी वीआईपी परस्पर नगर है। उसकी शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि वह नर्मदा चौराहा से पैदल घर जा रहा था तभी स्प्लेंडर प्लस बाइक पर आए दो लड़कों ने उसके पास आकर गाड़ी धीमी की। पीछे बैठे लड़के ने उसके हाथ से मोबाइल छीना और भाग निकले। उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
बिना पैसे दिए मोबाइल ले गए
खातीवाला टैंक में रहने वाले यश भाटिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी भाटिया मोबाइल के नाम से दुकान है, जहां पर मनीष, ऋषिराज, आकाश चौहान और अंकित आए और मोबाइल खरीदा। जब मोबाइल के पैसे उनसे मांगे तो आरोपियों ने उसे डराया-धमकाया और मोबाइल लेकर बिना पैसे दिए चले गए। जूनीइंदौर पुलिस बदमाशों को तलाश रही है।

दुकान से नकदी व सामान चोरी
इंदौर। जूनीइंदौर पुलिस को प्रताप नगर में रहने वाली परमवीर सिंह सलूजा ने दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी के अनुसार पलसीकर चौराहे पर उनकी दुकान है, जहां पर चोरों ने पीछे के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर प्रवेश किया और नल का सामान व नकदी 25 हजार रु. चोरी कर ले गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ट्रैफिक पार्क से बाइक चोरी
वीवीआईपी रोड पर स्थित ट्रैफिक पार्क से एक युवक की बाइक चोरी हो गई। फरियादी बच्चों को पार्क घुमाने आया था। आजाद नगर पुलिस के पास पहुंचे मुकेश ठाकुर निवासी मूसाखेड़ी ने बताया कि वह बच्चों को ट्रैफिक पार्क घुमाने ले गया था। उसने पार्क के बाहर पार्किंग में गाड़ी लगाई थी। जब वह लौटा तो बाइक चोरी हो चुकी थी। फरियादी के अनुसार आजादनगर थाने पर पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लिखने के बजाय आवेदन लेकर तीन-चार दिन बाद आने का कहकर चलता कर दिया।