बुजुर्ग महिला से लूटी चेन, आधी ही ले जा सका बदमाश
इंदौर। मल्हारगंज इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट की वारदात हुई है। बदमाश आधी चेन लेकर भाग गया जबकि आधी चेन वहीं गिर गई। पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फरियादी का नाम कृष्णा सारडा निवासी अग्रसेन नगर है। उन्होंने बताया कि वह अग्रसेन नगर खाली प्लाट के सामने मेन रोड से पैदल जा रहे थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश उनकी तरफ आया और उनके गले से चेन झपटी इस कोशिश में चेन टूट गई। चेन का आधा हिस्सा तो वही मिल गया जबकि आधा हिस्सा गायब हो गया। संभावना है कि बदमाश उसे लेकर गया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।
11111111111111111111111
पुराने विवाद में महिला को पीटा
इंदौर। बडग़ोंदा पुलिस ने बताया कि सीतापाठ में रहने वाली मायाबाई चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले रवि चौधरी ने पुराने विवाद में उससे नया विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब गाली देने से मना किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
1111111111111
सूने मकानों में घुसे चोर
नकदी और जेवरात सहित अन्य माल उड़ाया
इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाया और नकदी व जेवरात सहित अन्य माल चुराकर भाग निकले।
राऊ पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की सार्थक गेलेक्सी कालोनी में रहने वाले संतोष दुबे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह किसी काम से बाहर गया था और जब वह लौटे तो देखा कि गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है। जब वह ऊपर गए तो देखा कि गेलरी के दरवाजे का नवूष्ठचा टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त था और गोदरेज का लॉक भी टूटा था जिसमें से चोर मंगलसूत्र, कान की बाली, बच्चों की चेन, दो घड़ी, नकदी ले उड़े। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी पुष्ठटैज खंगाल रही है। इसी प्रकार जूनीइंदौर पुलिस ने बताया कि जयरामपुर कालोनी में रहने वाले विश्वास बलानी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका खातीवाला टैंक पर एक मकान है जहां पर चोर ने प्रवेश किया और घर में रखे नकदी 15 हजार रु. लेकर रपूष्ठ-चक्कर हो गया। पुलिस ने सभी चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी पुष्ठटैज खंगाल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। उधर, रावजीबाजार पुलिस ने बताया कि मोती तबेला में रहने वाले आदित्य भणगे ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर में चोरों ने प्रवेश किया और घर में रखे लेपटॉप, कृष्ण भगवान और तिरूपति बालाजीी की प्रतिमा व नकदी चोरी कर ले गए।
इंदौर
Crime Graph
- 21 Sep 2021