फर्जी मार्कशीट कांड में दूसरे राज्यों के लोगों की तलाश
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने फर्जी मार्कशीट कांड के आरोपी को पकड़ा था। उसे तिलक नगर पुलिस के हवाले किया गया था। यहां आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने अपने झारखंड, दिल्ली और भोपाल के साथियों के नाम बताए है। पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है।
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक सतीश पिता उमाशंकर गोस्वामी सहर्ष इंस्टिट्यूट ऑफ आईटी मैनेजमेंट के नाम से कोचिंग की आड़ में 10-12 के साथ कॉलेज की फर्जी मार्कशीट बनवा देता था। उससे जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उसने झारखंड, दिल्ली और भोपाल की लिंक दी। पूछताछ में बताया कि वेंकटेश जो की रांची का रहने वाला है। उससे सतीश की पहले से पहचान थी। इसके बाद वह अजहर और कृष्णा से भी जुड़ गया। वेकटेंश ने खुद को झारखंड ओपन स्कूल का डायरेक्टर बताया था। वहीं कृष्णा और अजहर दलाली का काम करते है। सतीश ने पुलिस पूछताछ में दिल्ली बोर्ड से कालेज की मार्कशीट, सत्य सांई स्कूल सिहोर और सर्व पल्ली स्कूल भोपाल से मार्कशीट बनवाने की जानकारी दी है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।
दहेज के लिए दो को सताया
इंदौर। शहर में दो बहुओं को दहेज के लिए प्रताडि़त करने के मामले पुलिस तक पहुंचे। जूनीइंदौर पुलिस के अनुसार नूरी कालोनी में रहने वाला शानिया उर्फ शानु रजाक ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही पति एहमद रजाक और शहनाज बी उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताड?ा देते है। पुलिस ने पति एवं शहनाजबी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं एरोड्रम पुलिस ने ग्राम खामखेड़ा बैजनाथ आष्टा में रहने वाली ममता कुंवर की शिकायत पर पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादिया ने बताया कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले उसे दहेज नहीं लाने की बात को लेकर आए दिन शारीरिक व मानसिक प्रताड?ा देते है और मारपीट करते है। पुलिस ने पति राजदीपसिंह, सास लक्ष्मीबाई, ससुर ओमप्रकाश, देवर दीपक निवासी आष्टा के खिलाफ दहेज एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन नाबालिग लापता
इंदौर। लसूडिया और तिलकनगर इलाके से किशोर और किशोरी लापता हो गए। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार स्कीम नंबर 78 में रहने वाले किशोर के पिता नामी शिक्षण संस्थान में काम करते हैं। किशोर भी नामी स्कूल में है। उसका संगीत की ओर ज्यादा रुझान है। सोमवार को वह अचानक लापता हो गया। माता-पिता ने सभी जगह खोजबीन के बाद पुलिस की शरण ली। इसी तरह तिलकनगर पुलिस ने बताया कि महावीर नगर में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन कल बिना बताए घर से चली गई है। उसे शंका है कि उसकी बहन को अज्ञात बदमाश बहलाकर ले गया है। वहीं एरोड्रम पुलिस को नयापुरा एयरपोर्ट रोड पर रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी बेटी कोचिंग का बोलकर घर से निकली थी जो वापस घर नहीं लौटी। पुलिस नाबालिगों की तलाश में जुटी है।
शराब के लिए किया घायल, चाकू मारे
इंदौर। शराब के रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस केअनुसार नंदकिशोर पिता नानूराम चौहान निवासी ग्रीन व्यू प्रीमियम सिंगापुर की शिकायत पर आरोपी विक्की कुशवाहा, नाना, बेंजो, हर्ष अरोरा, कुणाल शिंदे और उसके साथियों के खिलाफ अड़ीबाजी, गंभीर चाकूबाजी सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे सुमित के साथ मारपीट व चाकूबाजी की वारदात की है। दरअसल सुमित अपने किसी दोस्त के साथ खड़ा था, तभी आरोपियों ने उससे शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे, नहीं देने पर विवाद शुरू कर दिया। नंदकिशोर को पता लगा तो वह मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने तब उन पर भी हमला किया है। नंदकिशोर का कहना है कि 2 दिन पहले हमला हुआ था। लसूडिया पुलिस लगातार प्रकरण दर्ज करने में टालमटोल कर रही थी। कल देर रात मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
शराबी ने परिजनों से की मारपीट
इंदौर। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि शिल्पा केम्प फैक्ट्री परिसर में रहने वाली नीतू ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति राजेश शराब पीकर आया और गालियां देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। बीचबचाव करने भाई व भाभी आए तो राजेश ने उनके साथ भी मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। उधर, बेटमा इलाके में अंडे के ठेले पर मारपीट हो गई। पुलिस के अनुसार कालासुरा में रहने वाले लखन चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि अंडे का ठेला लगाता है, जहां पास ही रहने वाला भैरूसिंह चौहान आया और कमला पसंद मांगी। इनकार करने पर भेरू ने गालीगलौच करते हुए ईंट उठाकर मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष के भैरूसिंह चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि लखन चौहान के ठेले पर पाउच लेने गया तो उसने देने से मना किया और गालियां दी, जब गाली देने से मना किया तो उसने उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।