Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 23 Sep 2021

अज्ञात राहगीरों ने पीटा, बाइक तोड़ी
इंदौर। तेली बाखल में रहने वाले 18 वर्षीय पीयूष पुत्र प्रकाशचंद्र यादव ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ मल्हारगंज थाने में मारपीट का केस दर्ज कराया है। पीयूष ने बताया कि मंगलवार शाम को वह जिंसी हाट मैदान के पास से गुजर रहा था, तभी करीब 10 साल का बच्चा बाइक के सामने से गुजरा तो उसे आगे के पहिए से टक्कर लग गई। तभी वहां खड़े कुछ लोगों ने गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी। फोन करके जब पिता और चाचा को बुलाया तो उन पर भी ईंट के ब्लाक, टेबल से मारपीट की। बाइक भी तोड़ दी और कहा कि बाइक ठीक से नहीं चलाई तो हत्या कर देंगे।

वाहन चोर गिरफ्तार, एक बाइक जब्त
इंदौर। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। टीआइ अशोक पाटीदार ने बताया कि 16 अप्रैल को नंदानगर के धर्मेन्द्र सिंह पुत्र महिपालसिंह सिकरवार ने बाइक चोरी की शिकायत की थी। इसके बाद से पुलिस आरोपित की तलाश में कर रही थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की हुकुमचंद मिल परिसर के पास एक व्यक्ति कम दामों में बाइक बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित प्रताप उर्फ काला पुत्र रवि रघुवंशी निवासी हरसिद्धी को पकड़ा। पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की होना स्वीकार की। पुलिस ने आरोपित से बाइक जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है।

थाने से घर जाकर एसिड पी लिया
इंदौर। शराब पीकर हंगामा करने वाले की पत्नी ने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत कर दी। पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई। देर रात उसे छोड़ा गया,  शराबी ने घर जाकर एसिड पी लिया। मामला मालवीय नगर का है। पेंटर का काम करने वाले लल्लू पिता रतीराम को उसके भतीजे कमल किशोर अस्पताल लेकर पहुंचा था। उसने बताया कि लल्लू शराब पीने का आदी है। कल रात को वह शराब पीकर घर आया और पत्नी से विवाद करने लगा। झगड़े से परेशान होकर महिला ने पुलिस को शिकायत कर दी थी। विजयनगर पुलिस लल्लू को थाने ले आई। देर रात उसे हिदायत देकर छोड़ा। वह घर गया और सीधे बाथरूम में जाकर एसिड पी लिया। वह जब उल्टियां करने लगा तो परिवार वाले उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक बनी हुई है।

सराफा व्यापारी का मिला शव
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में चमेलीदेवी स्कूल के पास सराफा व्यापारी का शव मिला है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि चमेलीदेवी स्कूल के पास किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले में जांच करते हुए मृतक की शिनाख्त शेख समसुल निवसी बड़वाली चौकी के रूप में की। मृतक मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है और उसकी सराफा ििसत झंवर काम्प्लेक्स में दुकान है। मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

 महिला से छेड़छाड़
इंदौर। राऊ इलाके में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अर्जुन निवासी झूलेलाल नगर है। क्षेत्र में रहने वाली 55 वर्षीय महिला ने अर्जुन के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह अपने घर के सामने खड़ी थी तभी आरोपी ने बुरी नीयत से उनका हाथ पकड़ लिया। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा।