Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 24 Sep 2021

परिवार गया परिवार, घर में हो गई चोरी
इंदौर। एक परिवार के लोग गांव गए थे, इस दौरान सूना मकान देख बदमाशों ने धावा बोला और चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। भंवरकुआ पुलिस के अनुसार इंद्रपुरी गिरधरपुरा निवासी अर्जुन पिता नवल पटेल ने भंवरकुआं थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया। अर्जुन ने बताया कि पड़ोसी नीलेश साहू और उनका परिवार चार महीने से अपने पुश्तैनी घर विदिशा के गंजबासौदा गया है। देखा उनके घर का ताला टूटा मिला। बदमाश उनके यहां से सामान चुरा ले गए। नीलेश को चोरी की सूचना दे दी है। उसके आने के बाद ही चोरी गए सामान का पता चलेगा।

मंदिर में चोरी करने घुसे बदमाश पकड़ाए
इंदौर। पारसी मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर में दानपेटी चुराने के लिए घुसे दो बदमाशों को संयोगितागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। पारसी मोहल्ला निवासी रवि रायकवार ने बताया कि मंगलवार देर रात आरोपी अजयबाग मूसाखेड़ी का गुड्डू उर्फ नितिन कुमार और हरिओम प्रजापत निवासी चंदन नगर चोरी करने के लिए मंदिर में घुसे थे। उनके पास सरिया भी था। रवि और उसके साथियों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

शराब के लिए मां का गला दबाया
इंदौर। कलयुगी बेटे को मां ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए तो गला दबाया और हत्या की धमकी दी। विजय नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि राम नगर में रहने वाली रत्ना पति राजाराम वालेकर ने शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार को बेटा विजय वालेकर घर आया और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगा। मां ने रुपये देने से मना किया तो आरोपित ने गालियां दीं और गला दबाने लगा। बाल पकड़ कर खींच दिए और कहा कि आज के बाद रुपये नहीं दिए तो वह जान से खत्म कर देगा। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

13 साल के बच्चे को पीटा
इंदौर। एमआइजी कालोनी में रहने वाले यशवंत यादव ने नेहरू नगर के अंशुल यादव, पूर्व जोशी, अंशुल की मां और अंकल के खिलाफ नाबालिग के साथ मारपीट का केस दर्ज कराया है। एमआइजी थाना पुलिस को यशवंत ने बताया कि शाम को बेटा आरव घर के बाहर खेल रहा था, तभी वहां अंशुल और पूर्व आ गये। आरव ने उनसे पूछा कि आपको किसके घर जाना है। इस बात पर दोनों बेटे को गालियां देने लगे। आरव ने गालियां देने से मना किया तो उन्होंने उसे थप्पड़ मारे, जिससे उसका चश्मा टूट गया। आरव के दोस्त दीपक जैन ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने अपनी मां और अंकल को बुला लिया। इसके बाद चारों ने घर में घुसकर बच्चे के साथ मारपीट की।

कोचिंग के लिए निकला छात्र लापता  
इंदौर।  एक छात्र लापता हो गया। जानकारी के अनुसार लापता छात्र का नाम शिवजीत यादव है । वह मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला है । उसके पिता किसान है।  इंदौर में वह पढ़ाई करने के लिए आया था।  यहां वह वह अपने रिश्तेदार भाइयों के साथ रहता था । भंवरकुआ इलाके में एक कोचिंग में उसने एडमिशन लिया था । सोमवार को वह कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था उसके बाद से नहीं लौटा । बताया जा रहा है शिवजीत धार्मिक प्रवृत्ति का था पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शोरूम मालिक की संदिग्ध मौत
इंदौर।  राऊ इलाके में एक शोरूम मालिक की दफ्तर में ही मौत होगई। वह काम करते-करते ही अचेत होकर गिर गए । परिजन उनका पोस्टमार्टम करवा रहे हैं । उसके बाद ही मौत की सही वजह साफ हो पाएगी । मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दिनेश पिता राम रतन डिंगू निवासी बड़ा बाजार है । राउ में उनका टीवीएस मोटरसाइकिल का शोरूम है।  कल वह दफ्तर में ही बैठे थे।  वहीं अचानक अचेत होकर गिर गए।  परिजन उन्हे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।

युवक की संदिग्ध मौत
इंदौर । एमआईजी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अंकित पिता पूनम चंद जाटव 25 साल निवासी रुस्तम का बगीचा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंकित ने रात को परिजन के साथ खाना खाया और सो गया सुबह 8 बजे उसे उठाया तो वहां उठा नहीं परिजन तत्काल उसे बड़े अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।