Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 27 Sep 2021

60 से ज्यादा कैमरे खंगाले, नहीं लगा सुराग
इंदौर। बड़ा सराफा में माधुरी ज्वेलर्स से सेल्सगर्ल आरती को चमका देकर 40 ग्राम वजनी सोने के झुमके चुराने वाली महिलाओं की तलाश जारी है। सराफा पुलिस सराफा,राजवाड़ा,सरवटे,जवाहर मार्ग के 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाल चुकी है। टीआइ सुनील शर्मा के मुताबिक पुलिस ने अभी तक भागने का रास्ता देखा है। अब आने के संभावित रास्तों के भी फुटेज जांचे जा रहे है।
11111111111111
दहेज के लिए सताया
इंदौर। अलग-अलग स्थानों दो महिलाओं को दहेज के लिए सताने के मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पहला मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि प्रतिभा निवासी जगजीवनराम मोहल्ला की रिपोर्ट पर भानुप्रकाश धुलधोए के खिलाफ केस दर्ज किया है। दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जा रही थी और धमकी दी जाती थी।  एक और मामला खजराना में दर्ज हुआ है, जहां सना की रिपोर्ट पर जाहिद हुसैन, शाहिद हुसैन, जेबूनिशा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था।
सूने मकान से आभूषण चुराए
इंदौर। राजीव आवास विहार में रहने वाला एक परिवार शहर से बाहर गया था। इस दौरान घर में घुसे चोरों ने यहां से महंगे आभूषण चुरा लिए। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार घटना 14 सितंबर की है। राजीव आवास विहार कॉलोनी में रहने वाले दिलीप पिता रमेशचंद्र नाहर परिवार के साथ बाहर गए थे। दो दिन पहले घर लौटे तो ताला टूटा मिला। यहां घुसे बदमाश सोने की चेन, झुमके, कड़े, अंगूठी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने दिलीप की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इसी थाना क्षेत्र में रहने वाले हरभजनसिंह की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी के यहां से चोर एलईडी, गैस चूल्हा और अन्य सामान चुराकर ले गए।  उधर रावजी बाजार पुलिस ने सिंगराम राजपूत की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। उसके यहां से भी बदमाश सोने-चांदी के जेवरात और नकदी उड़ा ले गए। इसी तरह शिप्रा में बदमाशों ने एयरटेल लिमिटेड के वेयर हाऊस से केबल वायर चुरा लिए।

दो पक्षों में मारपीट
इंदौर। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए । दोनों ने एक दूसरे पर हाकी और डंडे से मारपीट की। घटना धार रोड स्थित जीएनटी मार्केट की है। चंदन नगर पुलिस ने अजलान पिता बशीर निवासी निवासी गुलजार कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी शेखर ,मंदार ,देवाशीष और योगेश के खिलाफ जबकि दूसरे पक्ष से देवाशीष की शिकायत पर मोईन , अजलान और इब्राहिम के खिलाफ केस दर्ज किया है । अजलान ने पुलिस को बताया कि उस का भांजा दुकान से घर जा रहा था।  तभी आरोपी नशे की हालत में जीएनटी मार्केट के सामने मिले और उसे बेवजह विवाद कर गालियां देने लगे । अजलान और उसका साथी  वहां पहुंचे तो आरोपियों ने गाड़ी से हाकी निकालकर इब्राहिम को मारा और अन्य लोगों पर हमला किया।  भीड़ जमा हुई तो आरोपी भाग निकले।  इधर दूसरे पक्ष से देवाशीष ने पुलिस को बताया कि आरोपियों और उनकी गाडिय़ां आमने-सामने आ गई थी । ठीक से गाड़ी चलाने की बात पर कहासुनी हुई । जिसके बाद आरोपी मोईन ने अपने साथियों को बुलाकर उन पर हमला किया । इस हमले में देवाशीष के साथ ही शिखर और मंदार को भी चोटें आई है।