पत्नी और साले ने पीटा
इंदौर। पत्नी को मायके भेजने से इनकार करने पर युवक के साथ पत्नी और साले ने मारपीट कर दी। लसूडिया पुलिस ने बताया कि पिपल्याकुमार में रहने वाले विनोद जाटव ने साले सूरज और पत्नी भारती के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी ने बताया कि वह नर्सरी कालोनी ढाबली से जा रहा था तभी उसका साले सूरज और पत्नी भारती ने उसे रोका और गाली देते हुए बोला कि तू मेरी बहन को मायके क्यों नहीं भेजता है।जब उसे गाली देने से मना किया तो साले और पत्नी ने उसकी साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सराफा का नहीं है वायरल वीडियो
इंदौर। बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल वीडियो को लेकर एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि उक्त वीडियो में छेड़खानी दिखाई जा रही है, जो सराफा थाना क्षेत्र में आने वाले किसी बाजार का नहीं है। वीडियो में दिखाई दे रही इस तरह की पेबर्स ब्लॉक वाली गली थाना सराा क्षेत्र में कहीं भी नहीं है। यह वीडियो कहीं और का हो सकता है इसका थाना सर्राफा क्षेत्र से कोई संबंध नहीं है।साथ ही वीडियो में अधिकांश लोग गर्म कपड़े पहने हुए हैं इससे स्पष्ट है है कि वीडियो पिछले साल ठंड के मौसम का है। इसके साथ ही इंदौर पुलिस इस तरह के कृत्य की घोर निंदा करती है और इंदौर के आमजन को विश्वास दिलाती है इस तरह की गंदी मानसिकता वालों पर कार्यवाही करने में सक्षम है । भीड़भाड़ वाले बाज़ार में कही भी ऐसी हरकत करता हुआ पाया जाता है उसके सम्बंध में कोई भी व्यक्ति बिना किसी डर के पुलिस को सूचना दे सकता है।
ब्यूटी पार्लर गई नाबालिग वापस नहीं लौटी
इंदौर। बाणगंगा इलाके में ब्यूटी पार्लर गई नाबालिग किशोरी लापता हो गई। पुलिस ने बताया कि न्यू जगदीश नगर में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी ब्यूटी पार्लर जाने का कहकर निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। सब जगह तलाश करने के बाद परिवार ने पुलिस की शरण ली। महिला को शंका है कि उसकी बेटी को अज्ञात बदमाश बहला-पुससलाकर ले गया है। उधर खजराना पुलिस को सूरजनगर के पीछे रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी एक सप्ताह से घर से बिना बताए चली गई है। शंका है कि उसकी बेटी को फुसलाकर अज्ञात बदमाश ले गया है। पुलिस किशोरियों की तलाश में जुटी है।