कारोबारी की संदिग्ध मौत
इंदौर। एक रेडीमेड कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजेश पिता कैलाश निवासी जयहिंद नगर बाणगंगा है। रिश्तेदार आकाश उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। परिजनों के अनुसार राजेश रेडीमेड कपड़ों का काम करता था। कल घर पर अचानक राजेश की तबियत बिगड़ी थी। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह साफ हो पाएगी। उधर, सांवेर के रहने वाले वृद्ध ने एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक कैलाश (60) को बेसुध हालत में यहां भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया है, ताकि मौत की वजह पता चल सके।
वसूलीबाजों ने मचाया उत्पात, व्यापारी से मारपीट
इंदौर। वसूलीबाज बदमाशों ने एक किराना व्यापारी से रुपयों की की मांग की। उसने रुपए ना होने की बात कही तो आरोपियों ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसकी दुकान का सामान भी तोड़ दिया। खजराना पुलिस ने बताया कि फरियादी मोहम्मद शाहरुख निवासी तंजीम नगर की शिकायत पर आरोपी मुनीर खान,व सोहेल मंसूरी दोनों निवासी खजराना के खिलाफ अड़ी बाजी, तोडफ़ोड़ और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि तंजीम नगर के किराना दुकान है। कल आरोपी उसकी दुकान पर आए और शराब पीने के 1000 मांगने लगे। उसने पैसे ना होने की बात कही तो आरोपी गाली गलौज और विवाद करने लगे। आरोपियों ने इस दौरान शाहरूख पर हमला कर उसे घायल किया इतना ही नहीं दुकान का सामान भी तोड़ फोड़ दिया।
भाई का पता नहीं बताया तो कर दिया हमला, चाकू मारा
इंदौर। एक युवक से बदमाशों ने रुपयों के लेनदेन के चलते उसके भाई का पता पूछा। युवक ने पता होने से इनकार किया तो उससे विवाद करते हुए मारपीट कर चाकू से हमलाकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि घायल सचिन पिता मेश नामदेव निवसी शिवनगर है। सचिन ने पुलिस को बताया कि शिवनगर मैदान में वह खड़ा था, तभी गोलू व काले दोनों निवासी शिवनगर आए और सचिन से उसके भाई का पूछा, नही बताने पर पर गालिया दी। गालियां देने से मना किया तो गोलु और काले ने अपने अन्य साथी को बुलाया फिर उसके एक अन्य साथी ने मुझे पकड़ा गोलु ने मेरे साथ लातघुसो से मारपीट की और काले ने मुझे जाँघ पर व पीठ पर चाकू से मारा फिर मैं नीचे गिर गया तो ये लोग वहाँ से भागने लगे और जाते जाते कहा की आज के बाद तेरे भाई गोलु नामदेव ने हमारे पैसे नही दिये तो तुझे जान से खत्म कर देंगे ।
बाउंड ओवर का उल्लंघन, तीन बदमाश को जेल भेजा
इंदौर। आपराधिक गतिविधियों में शामिल गुण्डों का बाउंड ओवर भरवाया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वाले तीन बदमाश को पकड़ा गया, जिन्हें जेल भेज दिया गया। सांवेर पुलिस ने बदमाशों के नाम अर्जुन पिता हीरालाल ढोली निवासी चन्द्रभागा सावेर, फारुख पिता बाबूखान निवासी मिर्जा बाखल सावेर, गोपाल पिता राजाराम माली निवासी सोलसिन्दा धरमपुरी बताया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने उक्त बाऊंड ओवर का उल्लघन कर पुन: अपराध कारित किए गए। इस पर इन्हें धारा 122 जा.फौ की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत प्रकरण एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।