Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 04 Oct 2021

कट्टे के साथ पकड़ाया
इंदौर। पुलिस ने एनटीसी ग्राऊंड से एक युवक को कट्टे के साथ पकड़ा है। आरोपी हथियार बेचने की फिराक में था। रविवार को मुखबिर से सूचना पर एनटीसी ग्राउंड पहुंची परदेशीपुरा पुलिस टीम को बताये हुलिये का युवक दिखाई दिया। टीम ने उसे घेराबन्दी कर दबोच लिया। पूछताछ करने पर अपना नाम उत्कर्ष उर्फ  सन्नी पिता पंकज निगम (20) निवासी 1020 कबीट खेडी ब्रिज के नीचे थाना हीरा नगर बताया। तलाशी में उसकी कमर से एक अवैध देशी कट्टा मिला, जिसे मौके पर ही जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उत्कर्ष पर पूर्व के 3 अपराध पंजीबद्ध होना पता चले हैं।
111111111111
मोबाइल लूटकर भागे बदमाश, पीछा करने पर तो दो युवकों को मारे चाकू
इंदौर। एक युवक से मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों का जब दो युवकों ने पीछा किया तो दोनों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और भाग निकले। वारदात भी उस वक्त हुई जब एसपी आशुतोष बागरी ने थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम तलब किया था। पुलिस ने तीन बदमाशों को चिन्हित कर लिया है।
घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र में वृंदावन कालोनी चौराहे के समीप की है। पुलिस के मुताबिक घायल राजा ने बताया वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। तभी एक युवक आया और जरूरी बात करने के लिए उससे मोबाइल मांगा। आरोपित ने राजा के फोन से किसी को कॉल किया और बात करते हुए आगे निकल गया। राजा ने उसे रोका और कहा फोन लेकर कहां जा रहे हो। आरोपित आगे खड़े एक युवक के साथ भागने लगा तो राजा व उसके दोस्त अनिकेत ने डंडा उठा कर फेंका। तभी चार बदमाश आए और दोनों पर चाकू लेकर टूट पड़े। राजा और अनिकेत को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया है। टीआई के मुताबिक घायल मूलत: सागर के रहने वाले है और एक फैक्टरी में नौकरी करते है। पुलिस ने तीन आरोपित अमन, आयुष और पीयूष को चिन्हित कर लिया है। घटना के बाद से तीनों घरों से भी फरार है।
1111111111111111
नोटरी पर शादी कर दुष्कर्म किया, ट्रांसपोर्टर पर केस
इंदौर। कांटाफोड़ (देवास) निवासी 19 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक पीडि़ता का भाई हत्या के जुर्म में जेल में बंद है और आरोपी अभिषेक राजपूत उसका पार्टनर भी है। जुलाई को पीडि़ता माता-पिता के साथ दर्शन करने के बाद अभिषेक के घर बाबूलाल नगर आई थी। उसने छात्रा को मॉल में शॉपिंग के बहाने देवास ले गया और धमका कर शारीरिक संबंध बनाए। आरोपित ने भाई को सजा करवाने और दूसरे भाई की हत्या की धमकी दी और उससे नोटरी के माध्यम से शादी कर ली। पीडि़ता कई दिनों से बंधक रही और मौका देख पिता तो कॉल किया। मामले की देवास पुलिस ने शून्य पर कायमी की और शनिवार को केस डायरी आजाद नगर थाना को भेज दी।
1111111111111111
कार ने मारी टक्कर, बुजुर्ग घायल
इंदौर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुपर कारिडोर पर कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार छतरसिंह निवासी हिंगोनिया (62) से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी सहित बुजुर्ग गिरकर घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक और तेजी से वाहन चलाते हुए फरार हो गया। राह चलते लोगों ने बुजुर्ग को उठाया और 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस के डॉक्टर केपी मीना,  पायलट तेजकुमार ने बुजुर्ग छतरसिंह को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, रामबाग चौराहा पर पुलिस लाइन के चालक भूपेंद्र चौधरी ने स्कूटर सवार लीना मीणा और अनिता को टक्कर मार दी। अफसरों ने उसका मेडिकल करवा कर जांच बैठा दी है। आरआई जयसिंह तोमर के मुताबिक चालक दो पुलिकर्मियों को लेकर ड्यूटी पर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही उसके विरुद्ध जांच के आदेश कर दिए है।
11111111111111
पुलिसकर्मियों के लिए नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित
इंदौर। पुलिसकर्मियों एवं उनकी परिजनों की स्वास्थ समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए डीआरपी लाइन स्थित पुलिस यूनिट अस्पताल में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान फिजियोथैरेपिस्ट डॉ महेश साहू व उनकी टीम द्वारा  पुलिसकर्मियों व परिजनों को स्लिप डिस्क प्रॉब्लम, घुटनों मे लूइड कम होना, दर्द होना, माईग्रेन, सिरदर्द आदि अन्य समस्याओं पर परामर्श देकर फिजियोथेरेपी की गई।
111111111111111
खुले मसाले बेचने वाले पर प्रकरण दर्ज
इंदौर। मिलावटखोरी के विरूद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से ग्राम अहिर खेड़ी स्थित पारस मसाला उद्योग का निरीक्षण किया गया था, जिसमें कई अनियमितता पाई गई थी। इस आधार पर प्रशासन ने उद्योग संचालक के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज कराया है।
अधिकारियों के अनुसार पारस मसाला उद्योग में निरीक्षण के दौरान परिसर के प्रभारी ओमप्रकाश गुजरा मौजूद थे। प्रभारी ने जानकारी दी कि फर्म के प्रोपराइटर पारस मुकाती है जो कि फिलहाल उपस्थित नहीं है। परिसर में खाद्य पदार्थ मसालों का पिसाई का कार्य किया जा रहा था । परिसर में कुछ मसाले सीधे फर्श पर रखे पाए गए तथा बिना पैकिंग के मसाले भी पाये गये। परिसर में मसाले खुले रूप में ही भंडारित किये जा रहे थे। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार पिसे हुए मसालों का खुले रूप में विक्रय किया जाना प्रतिबंधित है। परिसर में पिसाई किए जा रहे एवं  मानव उपभोग हेतु संग्रहित रखे खाद्य पदार्थ लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च खड़ी एवं धनिया पाउडर के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसी के साथ सभी खाद्य पदार्थों के शेष 18 हजार किलो का स्टॉक जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रूपये हैं को नियमानुसार जब्त कर प्रभारी की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण एवं प्रतिबंधित खुले मसाले के विक्रय करने पर फर्म संचालक एवं प्रभारी के विरुद्ध धारा 269, 272, 273 के अंतर्गतथाना द्वारकापुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
111111111111111
लोडिंग गाड़ी निकालने को लेकर हुआ विवाद
इंदौर। परदेशी पुरा इलाके में कल एक कुम्हारन पर एक ही परिवार के लोगों ने हमला कर दिया । उनके बीच गाड़ी निकालने की बात को लेकर विवाद हुआ था। परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार फरियादी नेहा खाटवा निवासी कुम्हार मोहल्ला की शिकायत पर आरोपी शादाब, कदीर, शमशाद और रूबीना सभी निवासी कुम्हार मोहल्ला के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है । पाडि़ता ने बताया कि उसने मिट्टी के बर्तन और मूर्तियां बनाई थी। वह घर के सामने सड़क पर सुखा रही थी। उसी दौरान आरोपी की लोडिंग गाड़ी वहां से गुजरी।
111111111111111
जुआरियों की धरपकड़
इंदौर। खजराना पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने जल्ला कॉलोनी में दबिश देकर अरशद ,नौशाद और सलमान को जबकि खजराना गांव में मस्जिद के पीछे जुआ खेलते शहजाद ,अजहर पटेल और मुस्तफा पटेल को पकड़ा है। आरोपियों से लगभग 2000 और ताश पत्ते जब्त हुए हैं।
111111111111111
बिजली बिल के पैसे हड़पे, दो पर केस
इंदौर। बिजली बिल भरने के नाम पर ग्राहक से पैसा लेकर जमा नहीं करने वाले 2 लोगों के खिलाफ  पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। दोनों पर 3000 की गड़बड़ी का आरोप है।
राजेन्द्रनगर थाने में एमपीईबी के अधिकारी भुवनेश पिता महेश द्विवेदी निवासी अमितेश नगर की शिकायत पर आरोपी साजिद खान निवासी आजाद नगर और वसीम मलिक निवासी इलियास कॉलोनी खजराना के खिलाफ  केस दर्ज किया गया है । आरोपियों ने एमपीईबी कार्यालय में बिजली बिल जमा करने के नाम पर मदनलाल हार्डिया से रुपए ले लिए थे, लेकिन जमा नहीं कराए। बिजली कंपनी ने जब मदनलाल को बिल भरने की सूचना दी, तब मदनलाल ने बताया कि साजिद और वसीम को उसने पैसे दिए हैं। उसने शिकायती आवेदन दी जांच के बाद दोनों के खिलाफ  केस दर्ज किया गया है।
111111111111
सरकारी स्कूल में चोरी करने वाला पकड़ाया
इंदौर। सरकारी स्कूल से टीवी, नकदी और सेटअपबॉक्स चोरी करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। उससे चोरी का माल जब्त किया है। क्षिप्रा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सजन सिंह पिता राम सिंह कीर निवासी ग्राम मरेठी काकड़ सिविल लाइन देवास को पकड़ा गया। उसके कब्जे से चोरी की टीवी, सेट टॉप बॉक्स नगदी व 3 कंबल सहित बरामद किए हैं। आरोपी सजन आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्व पूर्व में भी चोरी नकबजनी के 7 अपराध दर्ज है।
1111111111111111
9 माह बाद पकड़ाया फरार बलात्कारी
इंदौर। बलात्कार के मामले में फरार बदमाश को पुलिस ने 9 माह बाद गिर तार किया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अरविन्दो अस्पताल के पास से बलात्कार के मामले में फरार आरोपी गजेन्द्र पिता कुवरसिंह ठाकुर निवासी शंखेश्वरसिटी सांवेर रोड इंदौर स्थाई पता ग्राम गोलनी थाना व तहसील खुरई सागर को पकड़ा गया। उसकी गिर तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसे आगे की कार्रवाई के लिए बाणगंगा पुलिस के सुपुर्द किया है।
1111111111111111
ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खाते दो को पकड़ा
इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र स्थित वृंदावन कालोनी के एक मकान पर दबिश देकर पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खाते दो लोगों को पकड़ा, इनसे लाखों का हिसाब किताब बरामद की गई।
क्राइम ब्रांच ने इनके नाम सटोरियों के नाम अंकित जैसवाल पिता घनश्याम जैसवाल निवासी वृंदावन कॉलोनी चैराहा और विक्की उर्फ उज्ज्वल जैन पिता नवीन जैन निवासी वृंदावन कॉलोनी बताया है। ये हाईवोल्टेज मैंच राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर सट्टा लगा रहे थे। इनके कब्जे  से 2 मोबाइल हैडसेट, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, सट्टा लिखने वाली डायरी व नगदी बरामद की गई। इन्हें आगे की कार्रवाई के लिए बाणगंगा पुलिस के सुपुर्द किया गया।
111111111111111