अवैध हथियार सहित आरोपी पकड़ाया
इंदौर ।पुलिस द्वारा अवैध हथियार खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ लगातार धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है, इसी तारतम्य में पुलिस थाना परदेसी पुरा द्वारा अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुगनी देवी कालेज ग्राऊण्ड में अपनी कमर में पिस्टल रखे हुए बेचने के लिये खडा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताये स्थान पहुँचकर देखा तो बताये हुलिये का एक व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगाइस पर घेरा बन्दी कर युवक को पकडा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सावन पिता अजय शुक्ला उम्र 23 साल निवासी 523/3 नंदा नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेते उसकी कमर से एक देशी पिस्टल मिली जिसके संबंध में लायसेंस का पूछते नही होना बताया जो अवैध होने से मौके पर ही जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया वापसी धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से ओर भी पूछताछ की जा रही है । आरोपी के विरुद्ध पूर्व के 7 अपराध पंजीबद्ध है ।
प्लॉट के नाम पर 15 लाख की ठगी, दंपति पर केस
इंदौर। पुलिस ने एक दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है । आरोपियों ने प्लॉट के नाम पर एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए ले लिए बाद में ना तो पैसे लौटाए नहीं प्लॉट की रजिस्ट्री की। सांवेर पुलिस ने बताया कि संजय पिता लालचंद बिरोलिया निवासी राजनगर की शिकायत पर आरोपी जितेंद्र सिंह और उसकी पत्नी प्रीति सिंह दोनों निवासी सुखलिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे झांसा दिया कि हाईवे ग्लोरी कॉलोनी इंदौर उज्जैन रोड पर उनका एक प्लॉट है। उस प्लॉट का सौदा 2 साल पहले 15लाख रुपए में किया था। आरोपियों ने कैश और बैंक खाते के माध्यम से पैसा ले लिया। बाद में ना तो प्लॉट की रजिस्ट्री की और ना ही पैसा लौटाया। इधर फरियादी को यह भी जानकारी मिली कि वह प्लॉट्स आरोपियों ने पहले ही किसी बैंक में गिरवी रख उस पर भी कर्जा ले लिया था।
युवक पर हमला, बचाने आए भाई और साथी को भी किया घायल
इंदौर। आजाद नगर इलाके में एक युवक पर बदमाशोंं ने हमला कर दिया। इस दौरान उसका भाई और दोस्त बचाने आए तो उन्हें भी घायल कर दिया। तीनों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
एमवाय अस्पताल में नदीम पिता सलीम, सद्दाम पिता रशीद और अब्दुल हक पिता अब्दुल रशीद को घायल हालत में भर्ती किया गया था। जिसमें नदीम की हालत नाजुक है। वह आईसीयू में भर्ती है। नदीम के अनुसार वह एक दैनिक समाचार पत्र के लिए करता है। कल नगर सुरक्षा समिति के आयोजन का कार्यक्रम कवर करने गया था। वही कैमरे के सामने कुछ युवक आ रहे थे । उन्हें हटाया तो बहस करने लगे। शाम को वह अपने एक परिचित की दुकान पर बैठा था तभी आरोपी भूरू, जफर, अमान, वकार ,साहिल व अन्य ने उस पर हमला कर दिया। उसने अपने दोस्त सद्दाम को मदद के लिए बुलाया तो सद्दाम पर भी हमला किया गया। हमले में नदीम का भाई हक भी घायल हुआ है।
दो दोस्तों को मारे चाकू
उधर, बाणगंगा इलाके में 5 बदमाशों ने दो दोस्तों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। दरअसल बदमाश पार्टी करने के लिए दोनों दोस्तों से 1000 की मांग कर रहे थे । उन्होंने इनकार किया तो लाठी-डंडों से पीटा और चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि फरियादी राजा वर्मा निवासी वृंदावन कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी मोंटू, कन्ना ,अमन तवर ,अभिजीत उर्फ चालीस और शम्मी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । राजा ने बताया कि उसपर और उसके दोस्त अनिकेत पर हमला हुआ है । दोनों दोस्त वृंदावन चौराहे के पास पार्क वाली गली के नजदीक खड़े थे। तभी आरोपी वहां पहुंचे उन्होंने 1000 दोनों दोस्तों से पार्टी के लिए मांगे। दोनों दोस्तों ने पैसे ना होने की बात कही तो आरोपियों ने अपशब्द कहकर उन पर हमला कर दिया।