Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 06 Oct 2021

 21 पेटी देशी शराब के साथ धराया  
 इंदौर। पुलिस थाना चंदन नगर पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने पारसमणी ढाबे के पास अवैध शराब बेचने हेतु छिपा के रखी है।  सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के एक व्यक्ति बैठा दिखा, पुलिस को आता देख उसने तत्काल दौड़ लगाई जिसको पुलिस फोर्स ने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम अनिल पिता सवाईसिंह राठौर निवासी श्रीराम तलावली धार रोड़ इंदौर का होना बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 21 पेटी देशी मदिरा कीमती लगभग 80,000 रुपये  की जब्त की । बाद आरोपी अनिल को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर मय अवैध शराब के थाना लाकर बंद हवालात किया गया ।

नकली निगम अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे, दो पर प्रकरण, आरोपियों ने भी मारपीट का केस दर्ज कराया
इंदौर। राजेंद्र पुलिस ने नकली निगम अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी एक मकान का फोटो खिंचकर वसूली का प्रयास कर रहे थे। आरोपियों ने भी मकान मालिक पक्ष पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया कि नारायण सूर्यवंशी निवासी सूरज नगर खातीपुरा की शिकायत पर सतीश और उसके साथी व चंद्रप्रकाश डोडेजा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।  वहीं रितेश पिता चंद्र कुमार डोडेजा की शिकायत पर मनोज सिंह कुशवाहा और नारायण सूर्यवंशी के खिलाफ वसूली और धोखेबाजी का प्रकरण दर्ज किया गया है।  पुलिस के अनुसार मनोज और नारायण स्कीम नंबर 103 में एक निमार्णाधीन मकान का फोटो खींच रहे थे।  वहीं पर चंद्रप्रकाश और उनके लोगों ने इस बात पर आपत्ति ली । दरअसल मकान डोडेजा का ही बन रहा है। मनोज और नारायण ने खुद को नगर निगम का अधिकारी बताया। डोडेजा का आरोप है कि उनसे अवैध मकान का कहकर 25000 की वसूली की कोशिश की गई। इधर नारायण सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि वह अपना काम कर रहे थे आरोपियों ने आकर बेवजह मारपीट कर दी।
11111111111
1111111111111
3 साल से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर  अपहरण करने वाले को पुलिस ने पकड़ा जो थाना बाणगंगा के अपराध मेंतीन साल से फरार था आरोपीकी गिरफ्तारी  पर दो  हजार रूपये के ईनाम की  उदघोषणा थीं। क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 1224/18 धारा 363 भादवि के अपराध मे फरार मे अपह्रत नाबालिक बालिका को अपहरण कर ले गया आरोपी करन सेन मुखर्जी  नगर इन्दौर घुम रहा हैं, मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा मुताबिक योजना के मुखर्जी नगर पर आरोपी करन सेन को घेराबंदी कर पकडा व आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपह्रत नाबालिग को बहला, फुसलाकर अपहरण कर ले जाना कबूल किया ।  आरोपी अपराध कायम होने की दिनांक से ही फरार चल रहा था। जो काफी समय से पुलिस की पकड में नही आ रहा था । जिस पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जिला इंदौर के द्वारा दो हजार रुपये की उदघोषणा की गई । आरोपी थाना बाणगंगा का फरार आरोपी होने से अग्रिम कायज़्वाही हेतु थाना बाणगंगा इंदौर के सुपुर्द किया ।
1111111111
अज्ञात वाहन ने ली जान
इंदौर। एक अधेड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह घर से टहलने के लिए निकले थे। अज्ञात वाहन उन्हे टक्कर मार कर चला गया।  आजाद नगर पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम इमाम पिता गबरु खान (53) निवासी फिरदौस नगर है। उनकी पत्नी हसीना उन्हें अचेत हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची थी। बेटे आरिफ के अनुसार पिता कोई काम नहीं करते थे। वह सुबह टहलने के लिए निकले थे उसी दौरान मूसाखेड़ी के नजदीक सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों को पता लगा तो परिजन उन्हे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
11111111111111
गलत पार्क किए 53 ट्रकों पर कार्रवाई
इंदौर। एबी रोड पर देवास नाका से तलावली चांदा तक सड़क के दोनों ओर ट्रकों सहित छोटे वाहनों की रांग पार्किंग से कई बार जाम लग जाता है, जो कभी दुर्घटना का सबब भी बन जाते हैं। रोड पर ऊंचे डिवाइडर के कारण वाहन चालक रांग साइड भी वाहन चलाने से नहीं मानते हैं। ट्रैफिक पुलिस यहां दो दिन से रांग पार्किंग और रांग साइड चलने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
देवास नाका से लसूडिया रोड पर रॉन्ग पार्किंग खड़े वाहनों एवं रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विगत 2 दिन से सूबेदार विवेक परमार और उनकी टीम के द्वारा कार्रवाई की गई । डीएसपी उमाकान्त चौधरी ने बताया कि  इस दौरान 53 ट्रक, कार ,लोडिंग वाहन एवं दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई।  उल्लेखनीय है कि कई बार भार वाहन खड़ा होने से दूसरे वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, जिससे लोगों क जान पर बन जाती है। अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।

घर में घुसकर मारपीट
इंदौर। बाणगंगा इलाके में घर में घुसकर महिला और उसके बेटे के साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी। घायल महिला का नाम लक्ष्मीबाई पति भारत है। उसके पति ने बताया कि उनके छोटे बेटे कमल ने कुशवाह नगर में रहने वाले एक सूदखोर से दो साल पहले 15 हजार रु. उधार लिए थे, जो सूद समेत लौटा दिए हैं। इसके बावजूद आरोपी ने लाखों की वसूली निकाल दी और दबाव बनाने लगा। कल आरोपी और उसके साथी रुपया वसूलने उनके घर आ गए। वह कमल को तलाश रहे थे। कमल नहीं मिला तो दूसरे बेटे  सूरज से ही विवाद कर मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव में जब लक्ष्मीबाई आई तो उसे भी जमकर पीटा और भाग निकले। फरियादी की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।