कैफे में तोडफोड़ कर संचालक से मारपीट
इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने एक कैफे में तोडफोड़ कर संचालक से मारपीट कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। निरंजनपुर निवासी 28 वर्षीय शान पिता राजेंद्र कुमार शर्मा ने ललसूडिय़ा पुलिस को आरोपी पिंकेश शिंदे, अंकेश शिंदे व अन्य के खिलाफ शिकायत की। शान ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों आरोपित कैफे पर आए और दोस्त मोहित सिंह से विवाद कर कैफे बंद करने को कहा। इसके बाद वे तोडफोड़ करने लगे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने शान से मारपीट भी कर दी।
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के रैपर बनाने वाले को जेल से रिमांड पर लिया
इंदौर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में एसआइटी ने रैपर बनाने वाले नागूजी उर्फ नागेश मोरे को रिमांड पर लिया है। आरोपित ने मुख्य आरोपित पुनीत शाह और कौशल वोरा के लिए 75 हजार से ज्यादा नकली रैपर प्रिंट किए थे। पुलिस ने नागेश को जेल से रिमांड पर लिया है। विजय नगर पुलिस के मुताबिक मोरबी पुलिस ने इंडस्ट्रीयल एरिया में छापा मार कर भारी मात्रा में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए थे। यहां बने इंजेक्शन इंदौर में भी बेचे जा रहे थे। मामले में सोमवार को नागूजी को रिमांड पर ले लिया। पूछताछ में उसने मोहन गिरि, रंजीत प्रजापति और राजू कठेरिया का नाम बताया जिनके माध्यम से रैपर छापे गए थे।
फ्लेट में जुआ खेलते 11 धराए, 71 हजार जब्त
इंदौर। क्राइम ब्रांच और लसूडिया पुलिस ने एक फ्लेट में खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 71 हजार रुपए भी जप्त हुए हैं। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार पकड़े गए जुआरियों के नाम बंटी खटीक, फैजान मंसूरी, शहजाद ,उमेश शर्मा ,मुकेश बघेरिया , अनिल सोलंकी, प्रदीप जगरिया, राधेश्याम, कन्हैया, अफसर खान और दीपक शर्मा है । दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूडिया के निपानिया इलाके में एक फ्लैट में बदमाश घोड़ी पर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं। टीम ने वहां दबिश दी और आरोपियों को पकड़ लिया। रात में ही सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया।
नौकर ने लगाई सात लाख की चपत
इंदौर। सिविल ठेकेदार के कर्मचारी ने ही उसे सात लाख से ज्यादा की चपत लगा दी। लसूडिय़ा पुलिस ने घनश्याम कुमावत की रिपोर्ट पर गोपाल पाटीदार नि. संगमनगर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। स्कीम नं. 78 से आरोपी सात लाख रुपए का माल चुराकर ले गया था, जिसमें लोहे के पाइप, तरापे, बल्ली, सिकंजी और अन्य सामान शामिल है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, पूछताछ के माल भी बरामद कर लिया है। बताते हैं कि जरूरत पूरी नहीं होने पर उसने चोरी को अंजाम दिया था। इसके अलावा हीरानगर पुलिस ने दीपक जसवंत की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। उसके घर से सोने के जेवरात चोरी हो गए। वहीं बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित जस इंजीनियरिंग में भी चोरी की वारदात हो गई। यहां से बदमाश लाखों रुपए का माल चुरा ले गए।
पूर्व मंगेतर ने वायरल कर दिए फोटो
इंदौर। सिमरोल पुलिस ने 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर उसके पूर्व मंगेतर और उसके नाबालिग साथी के खिलाफ छेडखानी, आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी सगाई प्रताप के साथ हुई थी। उस दरमियान दोनों का साथ में घूमना-फिरना भी रहा था और फोटो भी खिंचवाए थे। प्रताप के परिवार के बर्ताव के कारण सगाई तोड़ दी थी और प्रताप को कह दिया था कि कभी मिलना मत। लड़की के रिश्तेदारों ने उसकी दूसरी जगह शादी कर दी। प्रताप ने पुरानी तस्वीर और वीडियो वायरल कर युवती को बदनाम करने का प्रयास किया शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है जिसने अपराध कबूल लिया है।
महिला से छेड़छाड़
इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस ने रेवाराम भिलाला के खिलाफ छेडखानी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने खेत से आ रही महिला से जबर्दस्ती की और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उसके रिश्तेदार आए, जिन्होंने उसे बचाया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।