Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 08 Oct 2021

ग्राहक से सेल्समेन ने की मारपीट
इंदौर। रामबाग चौराहा निवासी विनोद पिता गजानंद वाटवाले ने राजपूताना पोषाक दुकान के सेल्समेन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। विजय नगर पुलिस ने बताया कि फरियादी जी सच्चिदानंद बिल्डिंग स्थित राजपूताना पोषाक दुकान में कपड़े खरीदने के लिए आया था। यहां किसी बात को लेकर दुकान के सेल्समेन से विवाद होने लगा, जिसमें मारपीट हो गई। घटना के बाद से सेल्समेन फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

दामाद ने ससुर को पीटा
इंदौर। पत्नी को लेने ससुराल आए दामाद ने विवाद करते हुए ससुर से मारपीट कर दी।  लसूडिय़़ा पुलिस के अनुसार मामला बापूगांधी नगर का है। यहां रहने वाले मुखराम नायक ने बताया कि उसका दामाद राजा राठौर घर आया और बेटे अजमल को गाली देने लगा। जब उसे गाली देने की वजह पूछी तो उसने कहा कि तुम लोगों ने मेरी पत्नी को अपने पास रख लिया। वह काम नहीं करेगी तो मैं नशा कहां से करूंगा। जब फरियादी मुखराम और उनकी पत्नी समोतीबाई ने गाली देने से मना किया तो दामाद ने ससुर का गला दबाते हुए थप्पड़ रसीद कर दिए। दामाद ने धमकाया कि अब तुम मुझे शराब पीने के लिए 500 रु. दो नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रुपयों लेनदेन में किया घायल
इंदौर। रुस्तम का बगीचा में रहने वाले मोहन लोघरे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एबी रोड स्थित पेंट हाउस पर सामान का बिल लेने गया था। वहां खड़े वीरेन्द्र ने पुरानी बात को लेकर गालीगलौच करते हुए लोहे के सरिये से सिर पर मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। लसूडिय़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। उधर सर्वहारा नगर में रहने वाले ईश्वर के साथ वहीं के सुन्नू वर्मा, विशव और रोहन ने विवाद करते हुए हॉकी व डंडे से हमला कर दिया जिससे वह अधमरा हो गया। परदेशीपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  इसी प्रकार शिप्रा पुलिस को मंडलावदा निवासी हिम्मतसिंह चंदाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जितेंद्र पिता अंबाराम मालवीय ने उसके साथ बेवजह गालीगलौच की, जब उसे गाली देने से मना किया तो मारपीट कर घायल कर दिया।

दहेज के लिए सताया
इंदौर। स्कीम नंबर 54 में रहने वाली सुजाता शर्मा ने विजयनगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी रोहन शर्मा से हुई थी। शादी के बाद से ही पति व सास पद्मा शर्मा उसे दहेज के लिए आए दिन शारीरिक व मानसिक प्रताड?ा देते है। पुलिस ने पति व सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।  इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस बादल का भट्टा में रहने वाली महिला की शिकायत पर पति सुभाष के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला के अनुसार पति चरित्र शंका पर उससे मारपीट करता है।

युवक की मौत में बस चालक पर केस
इंदौर। चंदननगर इलाके में पिछले दिनों सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई थी। उसे एक बस चालक टक्कर मारकर फरार हो गया था। पुलिस ने जांच के बाद चालक के खिलाफ केस दर्ज कर बस जब्त कर ली। पुलिस के अनुसार करीब 15 दिन पहले सिरपुर तालाब के सामने धार रोड पर एक सड़क हादसे में मिलन पिता अशोक सिंगारे की मौत हो गई थी। वह पैदल जा रहा था तभी एक बस उसे टक्कर मार कर चली गई थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया था कि बस लाल रंग की थी। पुलिस ने उसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई और बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी बस चालक टक्कर मारने के बाद वहां से भाग गया था। बस धार की तरफ जा रही थी। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।


राह भटके बुजुर्ग को पुलिस ने परिवार से मिलाया
इंदौर। विजयनगर इलाके में राह भटके बुजुर्ग को पुलिस ने आटो चालक की मदद से उसके परिजनों से मिलावा दिया। बुधवार को 95 वर्षीय किशोरसिंह नामदेव टहलने के लिए निकले थे। ज्यादा दूर निकल जाने पर वे रास्ता भटक गए। काफी देर तक वे भूखे-प्यासे भटकते रहे। उन्हें परेशान हाल में देख एक आटो चालक उनके पास गया और बात की। जानकारी लेने के बाद आटो चालक ने विजयनगर थाने के सिपाही विजय को जानकारी दी। विजय भी तत्काल बुजुर्ग के पास पहुंचा और थाने के वाहन चालक वीरसिंह रघुवंशी के साथ बुजुर्ग के घर की तलाश शुरू की। सोशल मीडिया पर भी बुजुर्ग के फोटो वायरल कर दिए। कुछ ही घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार उनका परिवार मिल गया। परिवार के लोग भी बुजुर्ग की तलाश कर रहे थे। बुजुर्ग को देखकर परिवार ने भी राहत की सांस ली।