Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 09 Oct 2021

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद
इंदौर। खुडैल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतपुरा में जमीन के हिस्से की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर हथियार चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए। मामले में खुड़ैल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्ना धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को फरियादी गोपीलाल पुत्र गंगाराम निवासी जेतपुरा और मिश्रीलाल पुत्र प्रहलाद सिंह दांगी के बीच जमीन के हिस्से की बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और हथियार से दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें मिश्रीलाल और उसकी पत्नी सुनीता व गोपीलाल घायल हो गए। खुडैल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवे का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
इंदौर। नवरात्रि के साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए पश्चिम क्षेत्र में पुलिस ने फ्लेगमार्च निकाला। एएसपी राजेश व्यास के नेतृत्व में निकले फ्लेग मार्च में कई थानों के टीआई बल के साथ शामिल हुए। आगामी दशहरा, मिलाद उन नबी आदि त्योहारों की कड़ी में पश्चिम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस आशय से एसपी महेशचंद्र जैन ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम एएसपी राजेश व्यास ने मल्हारगंज, छत्रीपुरा, पंढरीनाथ, रावजी बाजार सराफा थानों तथा विशेष बल के साथ मार्च निकाला। छत्रीपुरा इलाके से शुरू हुआ मार्च पंढरीनाथ, रावजीबाजार की तंग गलियों से संजय सेतु तक पहुंचा।

झगड़ा कर अशांति फैला रहे थे
इंदौर। तुकोगंज थाना पुलिस ने दंगा-फसाद कर अशांति फैलाने के के मामले मे केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को ममता कालोनी में रहने वाला आरोपित 18 वर्षीय समीर पिता मोहम्मद अनीस और पलासिया निवासी 26 वर्षीय ऋषिकेश पिता हेमराज धोलपुर क्षेत्र में दंगा-फसाद कर रहे थे, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपितों पर केस दर्ज कर उनके खिलाफ नोटिस तामील किया है।