बदमाश से कट्टा बरामद
इंदौर। लगातार बढ़ते अपराधों की रोकथाम के चलते पुलिस गुंडों की धरपकड़ में लगी हुई है। इसी क्रम में तेजाजी नगर पुलिस ने 4 अक्टूबर को मुखबीर की सूचना पर चमन शर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर, उत्तम भारती , अजय छाबडा, महिपाल उर्फ गंजा चावला, बादामसिंह उर्फ बोमलसिंह से 10 देशी पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस व हथियार बनाने का सामान जब्त किया था। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उनके साथी राजेश उर्फ गेन्दालाल मेहरा पिता स्व.रामगोपाल निवासी भगवती कालोनी इच्छावर रोड सिहोर को गिरफ्तार कर 1 देशी कट्टा बरामद किया है।
जानलेवा हमले के आरोपी 24 घंटे में पकड़ाए, विवाद के चलते मार दिया था चाकू
इंदौर। हत्या के प्रयास के आरोपियों को पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को फरियादी सोनू पिता विक्रम सोलंकी निवासी न्यू द्वारकापुरी ने बताया कि के मुताबिक, रविवार को रात 10 बजे दो बदमाश बाइक से आए। क्षेत्र के ऐसा स्कूल के पास किसी बात के चलते बदमाशों ने मुझे पीठ पर चाकू मार दिया। परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया था। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने सुनील पिता राजू चौहान निवासी ऋषि पैलेस तथा संदीप यादव पिता दशरथ निवासी प्रजापत नगर को फूठी कोठी से गिरफ्तार किया है।
कुछ दिन पहले हुई थी कहासुनी
आरोपी गणों ने बताया कि फरियादी से कुछ दिन कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद फरियादी और आरोपीगणों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। रविवार को जब फरियादी दिखा तो बदमाशों ने वारदात कर दी। आरोपी सुनील पर थाने में मारपीट के कई अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल जब्त की है।
बस की टक्कर से मां-बेटे घायल
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम रावद में रहने वाली हीनाबाई पारदी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने मासूम बेटे राघव के साथ तहसील कार्यालय टप्पा मंडी रोड से गुजर रही थी तभी बस एमपी 09 एफए 7145 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे मां-बेटे घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
रॉड से किया हमला
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि शिक्षक नगर में रहने वाले ओंकार चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बस वंसडक्टर है और अंबेडकर चौराहा पर बस लेकर गया था, जहां रवि बच्चन तिवारी निवासी सागौर रोड ने उसे रोका और एजेंटी के रूपए मांगने लगा, जब ओंकार ने एजेंटी देने से मना किया तो रवि ने गालियां देना शुरू कर दी और रॉड से उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। रवि ने धमकी दी कि आइंदा यहां से बस चलाना है तो एजेंटी देना पड़ेगी नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी रवि के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अलगअलग जगहों चार लापता
इंदौर। अलग-अलग स्थानों से चार नाबालिग लापता हो गए। खजराना पुलिस ने बताया कि सुहाना पार्क में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका भतीजा जो कि नाबालिग है वह बिना बताए घर से चला गया है। उन्हें शंका है कि उनके भतीजे को कोई बदमाश ले गया है। वहीं बाणगंगा पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड के पास झुग्गी झोपड़ी नरवल कांकड़ में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका नाबालिग बेटा कल बिना बताए घर से गायब हो गया। उन्हें शंका है कि अज्ञात बदमाश उसे अपने साथ ले गया है। इसी प्रकार छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि रविदासपुरा में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा घर से बिना बताए कही चला गया है। उन्होंने शंका जाहिर की है कि उनके बेटे को कोई व्यक्ति ले गया है। वहीं लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि निरंजनपुर बस्ती में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी घर से चिप्स लाने का बोलकर निकली थी जो घर वापस नहीं लौटी। सभी मामलों में पुलिस ने अपहरण के केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।