Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 13 Oct 2021

चोरी करने वाली गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी, 1 लाख 10 हजार रुपए का माल जप्त
इंदौर ।खेतों में लगने वाली मोटर की केबल तार चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार कर गौतमपूरा पुलिस ने लाख 10 हजार रुपए का माल जप्त किया।पकड़े गए आरोपीगण उज्जैन जिले के निवासी हैं, जिनके विरुद्ध चोरी तथा अन्य धाराओं में नरवल थाने में पूर्व से आपराधिक मामले पंजीबद्ध है।उक्त बदमाश घटना मे  बिना नंबर की मोटरसाइकिल उपयोग करते थे।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सूचना कि तस्दीक करते हमराही बल कि मदद से छड़ौदा रोड पर 75 किलो तांबे का तार व एक मोटर साईकिल बिना नंबर के साथ आरोपीगणों विष्णु पिता बाबूलाल राठौर उम्र 34 साल निवासी हरिजन मोहल्ला थाना नरवर जिला उज्जैन,ईश्वर पिता जगदीश कुशवाहा काछी उम्र 30 साल निवासी हाल मुकाम ग्राम बलेड़ी थाना इंगोरिया जिला उज्जैन, दीपक पिता मोहनलाल बरोलिया उमर 21 साल निवासी हरिजन बस्ती थाना नरवर जिला उज्जैन को पकड़ा गया । जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

अधेड़ की संदिग्ध मौत
इंदौर। चंदननगर इलाके में कल रात एक अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने किसी भी अनहोनी से इनकार किया है। दरअसल नंदननगर में रहने वाले देवा पिता बाबूलाल को अचेत हालत में उनका भतीजा गोविंद एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गोविंद के अनुसार देवा मानसिक रूप से बीमार थे। उनकी दवाइयां भी चल रही थी। अमावस की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। परिवार वालों ने गोविंद को खबर की जिसके बाद गोविंद उन्हे अस्पताल लेकर पहुंचा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

जिलाबदर के बाद भी घर पर ही था गुंडा
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने एक लिस्टेड बदमाश के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है। दरअसल उसे पिछले दिनों जिलाबदर किया गया था। जिलाबदर होने के बावजूद वह अपने घर पर ही रह रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश का नाम अर्पित उर्फ काला पिता धर्मपाल वर्मा निवासी पाटनीपुरा है। अर्पित पर आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है। उसकी आपराधिक गतिविधियों की वजह से पिछले दिनों जिलाबदर कर दिया गया था। कल मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि अर्पित उसके घर के आस-पास ही नजर आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो वह नेहरू नगर गली नंबर 2 पर मिल गया। उसे पकड़ कर थाने लाया गया। उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर अब जेल भेजा गया है।

पुरानी शिकायत की बात पर मारपीट
इंदौर। पलासिया पुलिस ने बताया कि खटीक मोहल्ला में रहने वाले मिथुन सिलावट ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले संजय, विजय, अजय, विक्की, जीतू और उनके साथियों ने उसका रास्ता रोका और पुरानी शिकायत की बात को लेकर गालियां दी, जब उसने गाली देने का विरोध किया तो सभी ने उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बच्चों के विवाद में बड़े भिड़े
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि विदूर नगर में रहने वाली आरती वानखेड़े ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले महेश सैनी और रमेश सैनी ने बच्चों की बात को लेकर विवाद करते हुए उनके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष से रमेश सैनी ने शिकायत दर्ज कराई कि गट्टू चौहान, आनंद वानखेड़े और आरती ने विवाद किया और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भगवान की मूर्ति के साथ आरोपी पकड़ाया
इंदौर। कनाडिय़ा इलाके के सूने मकान से भगवान की मूर्ति चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद कर ली है। वारदात दो आरोपी ने अपने दो नाबालिगों के साथ की थी।  प्रभारी टीआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि गत 11 अक्टूबर को फरियादी विकास पचौरी निवासी वंदना नगर ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने वीरेन्द्र कुमार शर्मा के सर्वसम्पन्न नगर स्थित घर का ताला तोडक़र भगवान श्रीकृष्ण की पीतल की मूर्ति चोरी कर ली। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मुखबीर सूचना पर आरोपी राहूल उर्फ  डऊ पिता प्रकाश सोमनकर (29) नि. आईडीए मल्टी भूरी टेकरी व सुनील उर्फ  डुनिया पिता राजू मांग मराठा (35) सहित अन्य दो अपचारी बालकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में बदमाशों ने वारदात कबूल की, जिनके कब्जे से चोरी गई पीतल की मूर्ति कीमत करीब 40 हजार रूपये की जब्त हुई। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

दो वाहन सहित शातिर चोर गिरफ्त में
इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा, जिसके कब्जे से चोरी के दो वाहन जब्त हुए हैं।  टीआई कमलेश शर्मा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को बाइक सहित पकडा, पूछताछ पर उसने अपना नाम सुभाष पिता सीताराम पटेल (54) पता ग्राम बिजलपुर बताया। आरोपी ने उक्त बाइक थाना क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया। कड़ी पूछताछ में आरोपी से विजयनगर इलाके से चुराई गई होण्डा एक्टिवा भी जब्त हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य अपराधों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मजदूर की हत्या के पकड़ाया आरोपी
इंदौर। खुडेल इलाके में मजदूरों के बीच हुए विवाद के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  टीआई महेन्द्रसिंह भदौरिया के अनुसार खुडैल में खेत पर काम कर रहे भगवान पिता सोमाजी कुर्मी  निवासी बागली पर काम की बात को लेकर साथियों ने हमला कर दिया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अगले दिन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा मंगलवार को आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम गोविंद उर्फ गोविंदा पिता मांगीलाल राठौर (22)  एवं पप्पू उर्फ सूरज नेता सुखराम राठौर (20) दोनों नि. ग्राम तुमड़ीखेड़ा थाना सतवास जिला देवास हाल कपालिया खेड़ी थाना खुडैल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।