Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 19 Jul 2021

युवक ने लगाई फांसी
इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग के चलते वह तनाव में था। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम पंकज पिता़ वैसलाश निवासी किशनगंज है। वह फर्नीचर का काम करता था। उसने जब घर में फांसी लगाई तो परिजनों ने उसे बचा लिया था, वह वेंटिलेटर पर था। कल उसकी मौत हो गई। उसके रिश्तेदार के मुताबिक प्रेमप्रसंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से पंकज तनाव में चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ऊंचाई से गिरे पेंटर की मौत
पुताई के दौरान एक पेंटर ऊंचाई से नीचे आ गिरा। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला खजराना थाना क्षेत्र के गणेश मंदिर के पीछे का है। वहां स्थित एक इमारत में कल राधेश्याम पिता राज निवासी रायखेड़ी खंडवा पुताई का काम कर रहा था तभी वह ऊपर से नीचे आ गया। बताया जा रहा है कि वह जिस झूले पर बैठकर काम कर रहा था वह टूट गया था। उसे गंभीर हालत में एमवाय लेकर पहुंचे थे जहां उसकी मौत हो गई।

नाम बदलकर नाबालिग का ले भागा, किया दुष्कर्म
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग की षिकायत पर पुलिस ने गोलू उर्फ असलम हुसैन निवासी रानी पैलेस के खिलाफा पास्को एक्ट सहित अन्य धराओं में केस दर्ज किया। राजने नगर पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व नाबालिग को आरोपी अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। नाबालिग ने यह भी बताया कि आरोपी ने अपना नाम गोलू बताकर प्यार के झांसे में लिया था। बाद में पता चला उसका नाम असलम है। मामले में पुलिस ने नाबालिग के ब्यान के आधार पर कसे दर्ज किया।