Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 18 Oct 2021

नाबालिगों से कमीशन पर नशा बिकवाता था
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है जो नाबालिग बच्चों से कमीशन पर नशा बिकवाता था। बदमाश के आधा दर्जन साथी भी धाराए हैं। इस गैंग का संबंध पिछले दिनों पकड़ाए बदमाशों से ही है।  विजयनगर पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के नाम शुभम उर्फ मंडी निवासी लवकुश विहार, आकाश पिता जगदीश, रजत उर्फ छोटू, नगीन पिता नंदू बंजारा, प्रवीण उर्फ छोटू उर्फ पंगा पिता धर्मेंद्र और हर्ष उर्फ गोपी पिता प्रकाशचंद काले है। सभी बदमाशों पर आधा दर्जन से लेकर 2 दर्जन तक के केस दर्ज है। आरोपियों में शुभम उर्फ मंडी नाबालिग मासूमों से नशा बिकवाता था। एक पुडिया पर वह 100 का कमीशन देता था। विजयनगर पुलिस ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को धमकाने वाली गैंग को पकड़ा था उसी गैंग से मिले सुराग पर इन बदमाशों को भी पकड़ा है।

दहेज में दो लाख और कार नहीं लाई तो सताया
इंदौर। बामगंगा पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड?ा का केस दर्ज किया है।  गोविंदनगर खारचा में रहने वाली आरती ने बताया कि उसका विवाह उप्र के गाजीपुर स्थित कमेरी धुरैया ग्राम के दीपक कुशवाह से हुआ था। शादी के बाद से उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। 2015 में आरोपियों ने दहेज में कार और दो लाख रुपए की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार की टक्कर से दो भाई घायल
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि रेवतीरेंज में रहने वाली आरती पति मुकेश चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति मुकेश और देवर भूपेंद्र मोटर साइकिल से दीपमाला चौराहा से जा रहे थे तभी कार एमपी 09 डब्ल्यूजी 6516 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह दोनों घायल हो गए।

फर्जी पत्रकार पर एक और केस दर्ज
इंदौर। फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा और उसके दो साथियों पर अब खजराना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके पहले लसूडिय़ा पुलिस ढाबा मालिक को ब्लेकमेल करने और भंवरकुआ पुलिस एक आरक्षक को ब्लेकमेल करने के मामले में केस दर्ज कर चुकी है। लसूडिय़ा के बाद भंवरकुआ पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।
खजराना पुलिस ने बताया कि पुलिस के अनुसार फरियादी नासिर पिता इब्राहिम शाह निवासी हबीब कालोनी खजराना की शिकायत पर देवेंद्र मराठा व दो अन्य साथियों पर विभिन्न धाराओं में रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया।  नासिर ने पुलिस को बताया कि मराठा अपने दो साथियों को लेकर 8 अक्टूबर को मराठा और उसके साथ घर पर आए और ब्लेकमेल करते हुए एक लाख रुपए की मांग की। आने का कारण पूछने पर खुद को पत्रकार बताकर अपने अखबार में झूठी खबर छापने की धौंस देने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट पर उतर आए। साथ ही कहा  कि तुझे चेन से नहीं रहने देंगे और फर्जी पेपर तैयार करने के मामले में झूठे केस में फंसवाकर बदनाम कर देंगे। पूर्व में भी मराठा द्वारा सांध्य दैनिक अखबार में झूठी और असत्य खबरें मेरे खिलाफ प्रकाशित की गई थी और 20 हजार रुपए लिए थे। तीनों जाते-जाते बोले कि आज तो छोड़ देते हैं यदि शेष राशि 80 हजार नहीं दिए तो तेरा काम ही डाल देंगे। पुलिस ने नासिर की रिपोर्ट पर देवेंद्र मराठा और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मराठा के साथियों का पता लगाया जा रहा है।