Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 19 Oct 2021

नाबालिग का अपहरण
इंदौर। छोटी खजरानी में रहने वाले व्यक्ति ने एमआईजी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी दो दिन से घर से लापता है। उसे शंका है कि उसकी बेटी को अज्ञात बदमाश बहलापुष्ठसलाकर ले गया है।

बस ने कार को मारी टकर
इंदौर। उषा फाटक चिमनबाग चौराहा पर रहने वाले पलाश ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कार से पिपल्याहाना ब्रिज से जा रहा था तभी बस के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार की डिक्की, कांच, पीछे की लाईट टूटपूष्ठट हो गई। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बेहोश मिले युवक ने दम तोड़ा
इंदौर। खजराना इलाके में रविवार को एक युवक सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। खजराना पुलिस के अनुसार युवक स्टार चौराहे के नजदीक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस को खबर मिली तो 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया था जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। उसके कपड़ों से उसके पहचान के कोई कागज नहीं मिले हैं। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान की कोशिश कर रही है।

विवाद कर बाइक फोड़ी
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर में रहने वाले राहुल सेन ने शिकायत दर्ज कराई कि पंचम की फेल में रहने वाला राम और उसके साथी ने उसे रोका और बेवजह गालीगलौच कर मारपीट की और उसकी बाइक में तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार तुकोगंज पुलिस ने बताया कि गोमा की पेष्ठल में रहने वाली हेमलता नायक ने शिकायत की कि पास ही रहने वाले अमित, शिवम और अशोक ने बेवजह विवाद करते हुए गालीगलौच कर उसके साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शिवम केवट ने शिकायत दर्ज कराई कि हेमलता ने उसके साथ विवाद करते हुए डंडे से पीटा जिससे वह घायल हो गया।

रुपयों के लेनदेन में किया घायल
इंदौर। रुपयों के लेनदेन के विवाद में एक ने दूसरे पर सरिए से हमला कर उसे घायल कर दिया। राऊ पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाले जितेंद्र जाधव ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले रोहित और नितेश ने रुपए के लेनदेन में विवाद किया और गालीगलौच की, जब दोनों को गाली देने से मना किया तो रोहित ने बजरंग मंदिर में लगी हेलोजन लाईट उसके हाथ पर मार दी और नितेश ने लोहे के सरिए से गर्दन पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।