Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 20 Oct 2021

फांसी लगाने वाले ने दम तोड़ा
इंदौर। पीलिया खाल में रहने वाले हेमंत पिता मोहन की फांसी लगाने से मौत हो गई है।  हेमंत ने 3 दिन पहले घर में ही फांसी लगाई थी । उसके परिजनों का कहना है कि ऊपरी हवा के चक्कर की वजह से वह परेशान था । बड़े अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।  इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ।
फांसी लगाई, बची जान
वन विभाग के चौकीदार ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की । उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अरविंद पिता गोपाल निवासी ग्राम चोरल सिमरोल वन विभाग समिति में चौकीदारी का काम करता है।  अरविंद कल घर आया उसकी पत्नी और मां नीचे वाले कमरे में थे । उसने ऊपर वाले कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगा लिया । उसके बच्चों ने उसे देखा तो शोर मचाया ,जिसके बाद फंदे से उतारकर अस्पताल लाया गया । जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।  
111111111111
दुकानदार पर किया हमला
इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में रहने वाले एक किराना कारोबारी को उधार दिए सामान का पैसा वसूलना भारी पड़ गया है । उसने पैसों के लिए कहा तो आरोपियों ने तलवार और डंडों से हमला कर दो लोगों को न केवल घायल किया बल्कि गाड़ी में भी जमकर तोडफ़ोड़ कर डाली । तेजाजी नगर थाने में कल फरियादी राम सिंह पिता सरिया राठौर निवासी असरावद खुर्द की शिकायत पर आरोपी धीरज , शेखर और सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  राम सिंह की पीहू किराना के नाम दुकान है।  उसने बताया कि धीरज को किराने का सामान उधार दिया था । उसे कल पैसों के लिए कहा तो वह अपने साथी शेखर और सुनील को लेकर आ गया । उनके हाथ में तलवार डंडे और धारिया थे ।आरोपियों ने गाली-गलौज कर राम सिंह और उसके बेटे के साथ मारपीट की इतना ही नहीं उनकी दुकान के बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल भी तोड़ डाली।
1111111111111
ट्रांसफार्मर से 800 लीटर आइल चोरी
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि एमपीईबी में रहने वाले धर्मेंद्र पंडित ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम मेठवाड़ा में लगे ट्रांसफार्मर में से अज्ञात चोर 800 लीटर ऑइल चुरा कर ले गए। चोरी गए आइल की कीमत करीबन 40 हजार रु. बताई जा रही है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी। वहीं खुड़ैल पुलिस ने बताया कि ग्राम सेतखेड़ी तेजवुंष्ठवर गंगाराम के खेत में 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगा था जिसे अज्ञात चोरों ने गिरा दिया एवं क्वाइल व आइल चोरी कर ले गए।
1111111111111
साथियों के साथ मिलकर पीटा
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कालिंदी गोल्ड में रहने वाले नंदकिशोर जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रूबी गार्डन के पास से जा रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था तभी पास ही रहने वाला जीतू ठाकुर उसके साथियों के साथ आया और बोला कि तू किससे बात कर रहा है और गालियां देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने व उसके साथियों ने मारपीट की और उसकी बाइक में तोडफ़ोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
11111111111111
घर में घुसकर मारपीट
इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले हरीश सुनहरे ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले वैष्ठलाश और राजेश उसके घर में घुसे और गालियां देने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
1111111111