Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 21 Oct 2021

पति से नाराज होकर पत्नी पहुचीं शिवपुरी, पुलिस  नें 48 घण्टो में ढूंढ निकाला
इन्दौर। पति से विवाद के कारण नाराज होकर पत्नी  शिवपुरी पहुचीं इधर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मात्र 48 घण्टो में किया दस्तयाब किया। पुलिस थाना बाणगंगा पर गत दिवस सूचनाकर्ता गणेशधाम कालोनी इन्दौर निवासी फरियादी ने थाना हाजिर आकर सूचना दी कि फरियादी की पत्नि घर से बिना बताये कहींचली गई है । सूचना पर थाना बाणगंगा पर गुमशुदगी क्र. 455/2021 पंजीबद्ध की गई । प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर गुम महिला की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी निरी. राजेन्द्र सोनी के द्वारा जांचकर्ता प्र.आर. 2056 जितेन्द्र चंदेल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।    

रास्ता भटकी नाबालिग  को पुलिस ने किया  परिजनों के सुपूर्द
इंदौर । शहर के समीपस्थ देपालपुर में गत दिवस  रात करीब 10/00 बजे एक नाबालिग चमन चौराहा देपालपुर तेजाजी मंदिर पर अकेली बैठी थी जिसके बारे में जनप्रतिनिधि देपालपुर अजय आहूजा ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मीना कर्णावत द्वारा भटकी नबालिग से चर्चा कर उसका सारा पता ज्ञात कर करने पर नाबालिग ग्राम हुन्डी थाना गंधवानी का होना पता चला, जिस पर गंधवानी थाना प्रभारी नीरज बरथरे से सम्पर्क कर वीडियो कॉलिंग कर उसके परिजनो से चर्चा करायी और उसे उसके परिजनो तक पहुंचाया। जनप्रतिनिधि व पुलिस की सक्रियता से नाबालिग को उसका परिवार मिल गया। आम जनता द्वारा पुलिस की सक्रिय व संवेदनशील कार्यवाही की प्रशंसा की।

मां ने डांटा , बेटी ने छोड़ा घर
इंदौर। जिले में गुमशुदा/अपह्त बालक/बालिकाओं,  व्यक्तियों की दस्तयाबी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देशानुसारजारी किए गए हैं।इस तारतम्य में पुलिस थाना हातोद द्वारा गुम हुई गुमशुदा को  ढूंढ कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस थाना हातोद पर गत दिवस फरियादी ने आकर बताया कि मेरी पुत्री घर से बिना बताये गायब हो गयी है। उक्त सूचना पर अ.क्र . 267/21 धारा 363 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान पता चला कि फरियादी की बालिका पूर्व मे मई 2020 में भी अपने मामा के घर से भी गायब हो गयी थी तब अप.क्र . 100/20 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द हुआ था। काफी प्रयासों के बाद दिनांक 20.05.2020 को उक्त बालिका को बरामद कर बालिका को बहला फुसला कर शादी करने के लिये भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे भादवि एवं पास्को एक्ट की धाराए बडा कर आरोपी के विरुध्द चालान पेश किया जा चुका था । इस लिये पुन: बालिका के गायब हो जाने पर थाना प्रभारी हातोद राजीव त्रिपाठी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार मामले की गंभीरता को देखते हुये बालिका की दस्तयाबी हेतु उनि रमेश चौहान सउनि शेरसिंह भूरिया प्र . आर . 2804 मदन सिहं की विशेष टीम लगाई गयी थी । उक्त टीम ने घर से गायब हुई नाबालिक बालिका को बिजासन माता मंदिर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया। बालिका के कथन अनुसार वह अपनी मर्जी से मां के डाटने के कारण नाराज होकर बिजासन माता मंदिर पर चली गयी थी।

80 पेटी शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, पिकअप वाहन में लेकर था रहे थे तस्कर
इंदौर। पुलिस ने पिकअप वाहन से शराब की तस्करी कर रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 80 पेटी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने शराब के साथ वाहन भी जब्त कर लिया। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक लोडिंग बोलेरो पिकअप वाहन अवैध शराब भरकर राऊ तरफ से आई है, जो किसी कॉलोनी में शराब उतारने गई है। इस पर लिम्बोदी गेट के सामने थाने की टीम को सघन वाहन चैकिंग मेंलगाया। इस दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 6992 को रोका, जिसमें तीन युवक बैठे थे। पुलिस पूछताछ करने लगी तो तीनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों ने अपने नाम कपिल पिता भवंरसिंह चौहान (35) निवासी गोविन्द नगर खारचा, राहुल पिता परसराम चौहान (31)निवासी गाडी अड्डा जुनी इंदौर व जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता कैलाशचन्द्र भाटी (29) निवासी शिवकंठ नगर बाणगंगा बताया। पिकअप की तलाशी में 80 पेटी देशी शराब मसाला शराब कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये होना पायी गई ।
आरोपियों के कब्जे से बोलेरो पिकअप व 80 पेटी (4 हजार क्वार्टर) देशी शराब मसाला के जप्त किये गये।  आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपीगणों ने बताया कि उक्त वाहन में करीब 140 पेटी शराब धामनोद जिला धार से लाए थे, जिसमें से कुछ पेटी उनके द्वारा थाना तेजाजीनगर क्षैत्र सहित स्थानों पर बिक्री के लिये उतारी है, जिनके बारे में और पूछताछ की जा रही है।

जमीन को लेकर मारपीट
इंदौर। जमीन के बंटवारे को लेकर युवती से मारपीट हो गई। भंवरकुआं पुलिस को नवलखा में रहने वाली प्राची यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले अमरजीत यादव, रवि, अंकित यादव ने जमीन बंटवारे को लेकर उससे विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं चंदननगर पुलिस को हरिओम नगर में रहने वाले पार्थ ने शिकायत दर्ज कराई कि वह जिला अस्पताल के पास से जा रहा था था, तभी रोशन निवासी संगम ने उससे घर से निकलने की बात को लेकर विवाद करते हुए गालियां दी और मारपीट की जिससे वह घायल हो गया।