Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 22 Oct 2021

घर में काम करने ने चुरा लिए 18 हजार रुपए
इंदौर। एक परिवार को घर की नौकरानी ने ही 18 हजार का चूना लगा दिया। खुलासे के बाद मकान मालकिन की शिकायत पर पुलिस ने नौकरानी पर केस दर्ज किया है।
गांधी नगर पुलिस के अनुसार सुशीला जैन निवासी महावीर मार्ग की शिकायत पर घर में काम करने वाली सपना निवासी शंकर कालोनी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि सपना को 15 दिन पहले ही काम पर रखा था। दो दिन पहले घर में रखे पर्स से सपना ने 18 हजार रुपए चुरा लिए। केस दर्ज करने के बाद पुलिस सपना के घर पहुंची तो वह गायब मिली। इसके अलावा परदेशीपुरा पुलिस ने रजनीश द्विवेदी की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी के अनुसार उसके घर से जेवरात और नकदी के साथ लेपटाप और कम्प्यूटर चोरी हुए हैं।

दो पक्षों में विवादे, दोनों पर केस
इंदौर। घर के सामने रास्ते पर बर्तन साफ करने की बात पर विवाद में दो पक्ष भिड़ लिए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राऊ पुलिस ने बताया कि बागरी मोहल्ला की शांतिबाई पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाली इंद्राबाई रास्ते में बर्तन मांज रही थी, जिस पर बेटे मोहन ने आपत्ति ली। इस पर इंद्रा व उसकी बेटी आरती एवं राजन पंवार, दीपक पंवार ने गालियां देते हुए मोहन से मारपीट कर कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के इंद्राबाई ने बताया कि बर्तन मांजने की बात पर शांतिबाई, मोहन, रामचंद्र, गोपाल, उमेश और ममताबाई ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक भिड़ंत में एक की मौत
इंदौर। तेज रफ्तार बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।  खुडैल पुलिस के अनुसार बिहाडिय़ा में रहने वाले बबलू पिता रामचंद्र चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि वह और उसका दोस्त लखन अपनी-अपनी बाइक से पिवड़ाय होते हुए अपने गांव बिहाडिय़ा आ रहे थे। तभी सामने से आ रही बाइक एमपी 09 एक्सए 1371 के चालक ने लखन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में लखन को गंभीर चोटें आई, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बबलू की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कार की टक्कर से दो घायल
पलासिया पुलिस को पंचम की फेल में रहने वाले कमलेश माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसका साथी आदित्य दोनों मनोरमागंज के सामने से बाइक पर जा रहे थे तभी कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों जमीन पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी है।